सरकार ने दी बड़ी राहत! Learner और Driving License की वैलिडिटी बढ़ाई, जानें – विस्तार से….

Driving and Learner License Validity : हाल ही में सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस और लरनर्स लाइसेंस (Driving & Learner License) से संबंधित नियम में बड़ा बदलाव किया है। मंत्रालय द्वारा लिए गए इस फैसले से अब उन लोगों को राहत मिलेगी जिनके ड्राइविंग लाइसेंस, लर्नर लाइसेंस और कंडक्टर लाइसेंस की डेट जल्द खत्म होने वाली है।

सड़क मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अब लर्नर लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस और कंडक्टर लाइसेंस की वैलिडिटी 29 फरवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है। मंत्रालय द्वारा लिए इस खास फैसले के बाद जिन लाइसेंस की वैलिडिटी 30 जनवरी 2024 या 15 फरवरी 2024 को समाप्त हो रही थी अब वह 29 फरवरी तक बढ़ चुकी है।

लोगों को हो रही थी ये परेशानी

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लाइसेंस (License) से संबंधित दिया फैसला इसलिए क्योंकि कई सारे लोगों को लाइसेंस रिन्यू करवाने में देखो का सामना करना पड़ रहा था। सर्वर में चल रही टेक्निकल इश्यू के कारण लोगों को लाइसेंस रिन्यू करवाने में दिक्क़त आ रही है।

इसके अलावा जिन लोगों को लरनर्स लाइसेंस को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving & Learner License) में बदलवाने में तकलीफ हो रही थी। अब मंत्रालय ने अपने ‘सारथी’ पोर्टल में बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों के चलते यह फैसला लिया और लाइसेंस की वैधता बढ़ाई है।

सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय ने प्रेस रिलीज में कहा कि 31 जनवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 के बीच सारथी पोर्टल में बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दे देखने को मिले। इसी कारण से लोगों को लाइसेंस संबंधी सुविधा लेने में दिक्कत हो रही थी।

लोगों पर नहीं लगेगा जुर्माना

यह फैसला लेते हुए सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय ने ऐसे लर्नर लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस और कंडक्टर लाइसेंस, जिनकी वैधता 31 जनवरी 2024 और 15 फरवरी 2024 के बीच खत्म हो गई है उनकी वैलिडिटी को 29 फरवरी 2024 तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा अब लोगों के ऊपर इसे लेकर किसी तरह का जुर्माना भी नहीं लगाया जायेगा। अब बिना जुर्माने के लोगों का लाइसेंस वैलिड माना जायेगा।