आ रही सोडियम आयन बैटरी से लैस पहली Electric Car, सिंगल चार्ज में देगी 505Km की रेंज…

Sodium ion Battery Electric Car : ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कई कंपनियां आ चुकी है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारों को कैसे सस्ता और अधिक रेंज वाला बनाया जा सकता है इस पर भी काम किया जा रहा है।

लेकिन, अब मार्केट में फॉक्सवैगन के मालिकाना हक वाली चीनी व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग JAC मोटर्स अपने नए यीवेई ब्रांड के अंतर्गत सोडियम आयन वाली बैटरी से लैस पहली इलेक्ट्रिक कार बनाने की घोषणा कर दी है। कंपनी की तरफ से इस कार का रोलआउट जनवरी 2024 में किया जायेगा।

JAC मोटर्स ने दावा किया है कि दुनिया की पहली सोडियम आयन बैटरी की लागत लीथियम आयन बैटरी के मुकाबले में कम होगी। इसके अलावा पर्याप्त सप्लाई और ठंड के मौसम में भी शानदार प्रदर्शन के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को बढ़ावा देने में सहायता करेगी। इसके अलावा चीनी मीडिया से रिपोर्ट मिली है कि JAC यीवेई EV हैचबैक की डिलीवरी जनवरी 2024 में लॉन्चिंग के साथ ही करेगी।

ऐसी होगी सोडियम आयन बैटरी वाली कार

आपको बता दें यीवेई 4 दरवाजों वाली हैबैक कार होगी जो कि सेहोल E10X हैचबैक रिबैज मॉडल की तरह दिखाई देती है। इसमें आपको HiNA सोडियम बैटरी दी गई है जो 25 kWh की क्षमता की होगी जिसे 20 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

एक बार फुल चार्ज करने पर ये आपको 252 किमी की रेंज देगी। हालांकि इसकी रेंज जून में लॉन्च हुई लीथियम आयरन फोस्फैट बैटरी वाली यीवेई 3 की तुलना में आधी है। इसकी रेंज सिंगल चार्ज में 505 किमी की है।

EV कारों की सेल्स पर होगा पॉजिटिव असर

कंपनी के प्रेसिडेंट जिया शुनली ने बताया कि सोडियम आयन बैटरी की लागत कम होने के कारण इस सोडियम आयन बैटरी वाली कार को इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में लीडिंग पॉजिशन पर लाने में मदद करेगी। नई यीवेई EV में इस्तेमाल की गई HiNA बैटरी में बेलनाकार सोडियम आयन सेल का इस्तेमाल किया गया है। बैटरीयों को कंपनी के मॉड्यूलर यूनिटाइज्ड इनकैप्सूलेशन (UE) हनीकॉम्ब संरचना में असेंबल किया गया है।

ये लेआउट बैटरी को अधिक स्थिरता और प्रदर्शन प्रदान कर सकता है। लेकिन अब तक इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने किसी तरह का बयान नहीं दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि ये नॉर्मल इलेक्ट्रिक कार की तुलना में सस्ती होगी।