F77 Superstreet E-Bike : देखा जाए तो इस समय भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक की एक लंबी लिस्ट मौजूद है. ऐसे में अगर आप भी पेट्रोल वाली बाइक को छोड़कर इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो, यह आर्टिकल आपको खुश कर सकती है. यहां आपको एक ऐसे धांसू इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत भी खास नहीं है और लुक्स में भी प्रीमियम लग रही है. तो चलिए जानते हैं E-Bike की कीमत फीचर्स सहित अन्य जानकारी….
दरअसल, ईवी टू-व्हीलर निर्माता अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने देश सबसे सुपर-फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक F77 सुपरस्ट्रीट को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दे की यह इलेक्ट्रिक बाइक 2 वेरिएंट में आती है, जिसमें:- स्टैंडर्ड और रिकॉन है. बाइक की डिलीवरी मार्च, 2025 में शुरू होगी. यहां से करें बुकिंग {क्लिक करें}
जानकारी के मुताबिक, F77 सुपरस्ट्रीट इलेक्ट्रिक बाइक (F77 Superstreet E-Bike) को शुरुआती कीमत 2.99 लाख (एक्स-शोरूम) में पेश किया गया है. इसमें 7.1kWh की बैटरी दी गई है, यह स्टाइलिश सुपर बाइक की तरह 151kmph की टॉप-स्पीड देती है और सिंगल चार्ज होने पर 211Km की रेंज देती है…
अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग, TFT डिस्प्ले स्मार्ट और इंटरएक्टिव स्क्रीन, 10 लेवल्स का रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, जो बैटरी को बचाने में मददगार है. ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जो सेफ्टी और स्टेबिलिटी को बढ़ाता है. इसमें मिलने वाले स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ बाइक को ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं….