Air India : यदि आप भी हाल ही में हवाई यात्रा पर निकलने वाले हैं तो आपकी बल्ले बल्ले होने वाली है! दरअसल, टाटा ग्रुप का हिस्सा बन चुकी एयर इंडिया (Air India) सस्ते में हवाई सफर का मौका दे रही है. कंपनी ने आज रविवार, 2 फरवरी को “Namaste World Sale” की घोषणा की है, इसके तहत यात्रियों को सस्ते में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर उड़ान का मौका दिया जा रहा है….
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स
घरेलू रूट्स
- इकॉनमी क्लास में ₹1,499 में
- प्रीमियम इकॉनमी में ₹3,749 में
- बिजनस क्लास में ₹9,999 में
इंटरनेशनल रूट्स
- इकॉनमी क्लास में ₹12,577 में
- प्रीमियम इकॉनमी में ₹16,213 में
- बिजनस क्लास में ₹20,870 में
एयर इंडिया (Air India) का कहना है कि “Namaste World Sale” सेल का फायदा 6 फरवरी तक उठाया जा सकता है और यह 12 फरवरी से 31 अक्टूबर 2025 तक की यात्रा के लिए वैलिड है. आज 2 फरवरी के लिए यह सेल एयर इंडिया की वेबसाइट-मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है. सबसे अच्छी बात यह है कि सेल के दौरान कंपनी की वेबसाइट-मोबाइल ऐप से बुकिंग करने वालों को कोई कनवीनियंस फीस नहीं देनी होगी….
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को इंटरनेशनल बुकिंग पर ₹999 और घरेलू बुकिंग पर ₹399 की एक्स्ट्रा बचत होगी, साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को और ज्यादा डिस्काउंट देने के लिए कई बैंकों से भी हाथ मिलाया है. इसके तहत ग्राहक ₹3,000 तक की सेविंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप कंपनी के Promo Code :- FLYAI का इस्तेमाल कर ₹1000 तक बचा सकते हैं…..