Friday, July 26, 2024
Auto

अब देश में खुलेंगे Ethanol Pump- खूब बचेंगे आपके पैसे, जानें- कितना सस्ता मिलेगा….

Ethanol Pump : देश में लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है. लेकिन इसी बीच अब एथेनॉल मिक्स फ्यूल को भी बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं अब पेट्रोल और सीएनजी (CNG) पंप की तरह एथेनॉल पंप भी खोलना जाने की बात कही जा रही है.

दरअसल, पेट्रोल के अलावा डीजल में भी 15% का एथेनॉल मिक्स किया जाएगा अभी डीजल में सामान्य तौर पर एथेनॉल मिक्स नहीं हो रहा है. यह बात केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक और 50% एथेनॉल पर चलने वाली दुनिया की पहली कर को लॉन्च करते वक्त कहा था.

देश में खोले जाएंगे एथेनॉल पंप

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि अब टू-व्हीलर के अलावा फोर व्हीलर बनाने वाली कंपनियां को इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियों पर जोर देना चाहिए. लेकिन लोग अपनी गाड़ियों में एथेनॉल कहां भरवाएंगे इसीलिए उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री से आगरा भी किया है कि, वह मिल कंपनियों से बात कर एथेनॉल पंप खोलने की योजना पर कम करें.

इसका पहला इथेनॉल से चलने वाला जनरेटर

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में जनरेटर सेट पर 4000 करोड़ डीजल का खर्च किया जाता है. इसके लिए हम एक और नया काम लगातार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, पूरे में अधिकारियों ने मेरे कहने पर चुनाव पर चलने वाली जनरेटर और पंपसेट तैयार किया है.

इसमें वह कायम याद हुए हैं और आज देश का पहला एथेनॉल जनरेटर बिल्ड कर लिया गया है. इसमें प्रदूषण और पैसे की बचत कई गुना अधिक है. इस तरह से पेट्रोल या डीजल से चलने वाली जनरेटर को इथेनॉल से चलाए जाने की योजना पर काम किया जाएगा.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।