Electric Scooter Battery Warranty

यह Electric Scooter खरीद पर मिलेगी 8 साल/80000 किमी की वारंटी, यहां जानें-

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Electric Scooter Battery Warranty : भारतीय मार्केट में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहन का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. बिजली से चार्ज होकर बैटरी से चलने वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल के खर्च से राहत दिलाती है. ऐसे में जब भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है तो उसे बैटरी की चिंता होती है. लेकिन अगर आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पर 8 साल/80,000Km की वारंटी मिले तो आपको कैसा महसूस होगा? 

जी हां सही सुन रहे हैं आप…भारत में नामी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Ather आपके लिए एक नया प्लान लेकर लाया है, जिसमें आपको कई बेनिफिट मिलेगा. Ola जैसी कंपनियों के लिए Ather का नया प्लान बड़ी चुनौती बन सकता है. बता दे की Ather पहले से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 5 साल/60,000 किलोमीटर की वारंटी दे रहा है.

अब नया वारंटी प्लान के तहत Eight70TM प्लान पेश किया गया है. Pro पैक खरीदने वाले लोग इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं. प्लान का लाभ लेने के लिए आपको ₹4,999 अलग से पैसे खर्च करने होंगे. सबसे अच्छी बात यह है की Eight70TM प्लान में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 70%से नीचे डिग्रेड हो जाती है, तो भी वारंटी कवर मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now