आ रही Mahindra की नई धांसू Electric Car – MG Motors और Tata को देगी कड़ी टक्कर, जानें – कीमत…

Mahindra eKUV100: कार खरीदना हर किसी का सपना होता है और लोग खरीद भी रहे है. हालांकि पहले के मुकाबले अब कार खरीदना काफी आसान हो गया है, क्योंकि कंपनिया अब लोगों को EMI का ऑप्शन देने लगी है. वैसे तो भारतीय बाजार में कई बड़े ब्एरांड हैं जो एक से बढ़कर एक कार को मार्केट में पेश करते रहते हैं.

इसी बिच MG Motor ने अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉन्च कर धमाल मचा दिया है. वहीं, टाटा मोटर्स की टिएगो ईवी (Tiago EV) भी लोगों खूब पसंद आ रही है. अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ब्रांड भी आने वाले दिनों में अपनी इलेक्ट्रिक कार केयूवी100 इलेक्ट्रिक को लॉन्च करेगी.

लोगों ने ऑटो एक्सपो 2020 में जबसे महिंद्रा कि Mahindra eKUV100 को देखा है, तब से सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जिस तरह भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, ऐसे में कार कंपनियां भी अब एक्टिव मोड़ में आ गई हैं और 10 लाख रुपये से कम कीमत के कारों को पेश करने की तैयारी में जुट गई है.

200 k/m तक हो सकता है रेंज ? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Mahindra eKUV100 एक पावरफुल बैटरी से लैस होगी. जिसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 200 K/m से ज्यादा का रेंज दे सकती है. इसके अलावा इसमें 40 किलोवॉट का एक इलेक्ट्रिक मोटर हो होगा, जो कि 40 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 120 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा.

सबसे कमाल कि बात यह है, इस इलेक्ट्रिक कार को आप अपने घर पर एसी चार्जर की मदद से 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकेंगे और यह डीसी फास्ट चार्जिंग सुविधा से लैस होगा जिसकी मदद से आप एक घंटे से कार की बैटरी को लगभग 80 परसेंट तक आसानी से चार्ज कर सकेंगे.

Mahindra eKUV100 में होंगे कमाल के फीचर्स : बता दें कि, ऑटो एक्सपो 2020 में Mahindra Ekuv 100 का जो पहला मॉडल दिखा था, वह देखने में काफी जबरदस्त लग रहा था. हालांकि बीते साल इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल की टेस्टिंग के दौरान एक झलक देखने को मिली थी. कहां जा रहा है कि फीचर्स के मामले में महिंद्रा ई-केयूवी, टाटा Tiago EV से बेहतर हो सकती है. क्योंकि महिंद्रा मोटर्स ने Ekuv 100 को खास तरीके से तैयार किया हैं.

इसमें बड़ी स्क्रीन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी कई सारी नई खूबियां देखने को मिलेंगी. हालांकि इससे पहले महिंद्रा ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV महिंद्रा X-UV 400 को लॉन्च किया था, जो अपने लुक और फीचर्स के साथ-साथ रेंज के मामले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और लोगों को खूब पसंद भी आई. सम्भावना है कि आने कुछ सालों में महिंद्रा मिड रेंज सेगमेंट में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च सकती हैं.