ये है देश की सबसे छोटी और सस्ती E-Bike, एक बार की चार्जिंग में चलेगी 140 किलोमीटर, कीमत बस इतनी सी

Super Saver Electric Bike:देश भर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (E-Bike) की धूम है भारतीय बाजारों में अपना सिक्का जमाने के लिए तमाम कम्पनियां इस रेस में कूद गई है ऐसे में इलेक्ट्रिक E गाड़ियां बनाने वाली कंपनियां अब महिलाओं पर फोकस करती दिख रही हैं.

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी Segway की 2 कंपनियों Ninebot और Engwe ने खास महिलाओं के लिए डिज़ाइन भी किए गए है वही इलेक्ट्रिक मोपेड और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. Ninebot के इलेक्ट्रिक E मोपेड का नाम है Q80C. वहीं Engwe की इलेक्ट्रिक मोटरबाइक का नाम है Engwe L20.इस खबर में हमें Engwe L20 और उसके फीचर्स पर भी बात करने वाले हैं.

Engwe का यह कहना है कि L20 को महिलाओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन भी किया गया है. इसमें चढ़ना और इसे चलाना बेहद ही आसान होगा. इसे कंट्रोल करना भी बेहद आसान होगा. इसकी सीट्स कम्फर्टेबल भी बनाई गई हैं. इसके साथ ही ये E-बाइक कुल 4 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है.

कंपनी का यह भी कहना है कि महिलाओं के कलर सेंस, फैशन और कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए इस E-बाइक को तैयार किया गया है. इस E बाइक में सामान रखने के लिए फ्रंट और बैक में 2 रैक दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें LED लाइट भी लगाए गए हैं.

कितना दौड़ेगी अब Engwe L20 : इस E-बाइक में मोटे टायर्स का भी इस्तेमाल किया गया है. इसमें 250 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. इसमें 50न्यूटन मीटर का टॉर्क है जो कि इसे एक लो पावर मोड वाली बाइक को बनाता है. बाइक में लीथियम आयन बैटरी लगी है, जो फुल चार्ज होने में कुल 6.5 घंटे का समय लेती है.

वहीं एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये E बाइक अपने लोएस्ट पावर मोड में 140 Km तक चल सकती है. इसे बढ़ाने के लिए इस E बाइक में दिए गए पैडल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. वहीं ये बाइक अधिकतम 40 KMPH की स्पीड से चल सकती है