मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद है ये दमदार कार, कीमत 3.99 लाख से शुरू..

सुमन सौरब
2 Min Read

Cheapest Car in india : हर कोई टू-व्हीलर के बाद फोर-व्हीलर वाहन खरीदने की सोचता है. परंतु, ज्यादा बजट नहीं होने के चलते प्लान नहीं बन पाता है. हालांकि, भारतीय मार्केट में कई ऐसी कार मौजूद है जो कम बजट में बढ़िया माइलेज देती है. जिसमें पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाली गाड़ी मौजूद है.

भारत में जिन कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है उसमें सस्ती हैचबैक शामिल हैं. क्योंकि छोटी मिडिल क्लास फैमिली के लिए ये कार बढ़िया ऑप्शन होती हैं. हालांकि, अब कम कीमत वाली कारों के ऑप्शन कम होते जा रहे हैं. तो चलिए आपको कार की लिस्ट बताते हैं.

Maruti Alto K10

बता दे की Maruti की एंट्री लेवल Alto K10 कंपनी के साथ भारत की सबसे सस्ती कार है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस महज 3.99 लाख रुपए है. जबकि, टॉप वैरिएंट की प्राइस 5.96 लाख रुपए है. इस कार में 998cc का इंजन मिलता है. पेट्रोल में माइलेज 24.39 kmpl और CNG से माइलेज 33.85 km/kg तक है.

Maruti S-Presso

Maruti की एंट्री लेवल कारों में S-Presso का नाम भी शामिल है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 4.26 लाख रुपए है. जबकि, टॉप वैरिएंट की प्राइस 6.12 लाख रुपए है. इस कार में भी 998cc का इंजन मिलता है. पेट्रोल में माइलेज 24.12 kmpl और CNG से माइलेज 32.73 km/kg तक है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।