आपके पास ये गाड़ी है तो जान लें जरूरी बात, नहीं तो खर्च करने होंगे 25 हजार रुपये…

Share

Registration Renewal : अगर आप भी सड़क पर टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर वाहन चलाते हैं तो, यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, सरकार ने गाड़ी पर लगाम लगाने के लिए नया मसौदा तैयार किया है. इसके तहत वाहनों का दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने पर ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. परिवहन मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है…..

जानकारी के मुताबिक, अगर आपके पास 20 साल से पुरानी टू-व्हीलर वाहन है तो, आपको रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल (Registration Renewal) कराने के लिए ₹2000 करने होंगे. जबकि, 20 साल से पुरानी कार के लिए रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कराने के लिए ₹10,000 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, तिपहिया वाहनों के लिए ₹5000 खर्च करने होंगे….

परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कमर्शियल वाहन अगर 15 साल पुरानी है तो मीडियम वाहन के लिए ₹12,000 और भारी वाहन के लिए ₹18,000 चुकाने होंगे. वहीं, 20 साल बाद रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल (Registration Renewal) कराना है तो मीडियम कमर्शियल वाहन के लिए ₹25,000 और भारी वाहन के लिए ₹36,000 खर्च करने होंगे…..

वाहनों की फिटनेस टेस्ट चार्ज

  • 8 से 15 साल तक पुराने टू-व्हीलर वाहनों के लिए ₹1000
  • 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर ₹2000
  • तिपहिया व भारी वाहनों के लिए ₹7000 से ₹25000
Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 988