देश की 3 सबसे सस्ती Bikes : देती हैं 75Km तक की माइलेज, कीमत 70 हजार से कम..

Bikes Under 70K : हर कोई व्यक्ति अपने लिए एक टू-व्हीलर यानी बाइक खरीदने की जरुर सोचता है. परंतु, ज्यादा कीमत होने की वजह से कई लोगों का बाइक खरीदने का सपना ही रह जाता है. ऐसे में अगर आप भी एक चमचमाती बाइक खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं. परंतु आपके पास ज्यादा बजट नहीं है. तो यह खबर आपके बड़े काम की है.

दरअसल, इस आर्टिकल में आप लोगों को ₹70,000 से भी कम कीमत में मिलने वाले 3 ऐसे सस्ती बाइक के बारे में बताएंगे जो 1 लीटर पेट्रोल में करीब 70 किलोमीटर आराम से चल सकेगी. खासकर, रोजाना ऑफिस आने-जाने वाले लोगों के लिए यह बाइक वरदान साबित हो सकती है.

Bajaj Platina 100

बता दे की Bajaj की ये धांसू बाइक खूब माइलेज देती है, इस बाइक में 102cc का इंजन है, जो 7.79 bhp का पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये बाइक 1 लीटर तेल में 72Kmpl तक का सफर तय कर सकती है. Bajaj Platina की कीमत एक्स-शोरूम कीमत ₹68,262 है.

TVS Sport

बता दे की TVS की ये धांसू बाइक दमदार माइलेज देती है, TVS Sport में 109.7cc का दमदार इंजन दिया गया है, जो 8.19 PS का पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये बाइक 1 लीटर तेल में 70Kmpl तक का सफर तय कर सकती है. TVS Sport की एक्स-शोरूम कीमत ₹59,881 है.

Hero HF 100

बता दे की Hero की ये धांसू बाइक खूब माइलेज देती है, इस बाइक में 97.2cc का इंजन है, जो 8.02 bhp का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये बाइक 1 लीटर तेल में 70Kmpl तक का सफर तय कर सकती है. Hero HF 100 की एक्स-शोरूम कीमत ₹59,018 है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now