New Traffic Challan Rule : कई बार ऐसा होता है कि आप सड़क पर टू-व्हीलर या फिर फोर-व्हीलर लेकर जा रहे है, इस दौरान आप कुछ ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते है. ऐसे में होता क्या है कुछ पुलिसकर्मी जबरदस्ती अपने मोबाइल में फोटो खींचकर चालक को ब्लैकमेल करने लगते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि ADG ने इसको लेकर नया आदेश जारी कर दिया है….
आपको बता दें कि बिहार में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर अब पुलिसकर्मी मोबाइल कैमरों से फोटो क्लिक कर चालान नहीं काटेंगे. पुलिसकर्मी को हर हाल में हैंड हेल्ड डिवाइस (HHD) से ही चालान काटकर जुर्माना वसूलना है. इसको लेकर ADG ने सभी IG, DIG व SP को निर्देश जारी किया है..
यही नहीं अब दारोगा रैंक से नीचे के पुलिसकर्मी किसी भी वाहन का चालान काटने के अधिकारी नहीं होंगे. हालांकि, यह नियम पहले से लागू है, मगर इसका सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को दिया गया है. दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय को शिकायतें मिल रही थीं कि सूबे के कई जिलों में सिपाही स्तर के पुलिसकर्मी अपने मोबाइल कैमरे से फोटो लेकर बाद में HHD डिवाइस से ई-चालान जेनरेट कर रहे हैं.
यही नहीं दारोगा रैंक के नीचे के पुलिसकर्मी भी गाड़ी चालकों को चालान का डर दिखाकर जुर्माना वसूल रहे थे. इसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए सभी जिलों के वरीय पुलिस अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश जारी किया है, इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.


