Friday, July 26, 2024
Auto

अब ऑटो-टैक्सी का सफर होगा महंगा, जानें – आपके जेब पर कितना पड़ेगा असर..

Auto : दिल्ली वासियों को महंगाई की बड़ी मार लगी है. यहां पर Auto और Taxi के किराए में इजाफा हुआ है. किराए में ऑटो का मीटर पहले जो 1.5 km के बाद 25 रुपये था. वह अब 30 रुपए पर सीधा डाउन होगा. इसके बाद प्रति km 9.5 रुपए के बजाय 11 रुपए का किराया लगेगा.

न्यूनतम 40 रुपए किराए के बाद Non Ac टैक्सी के लिए पैसेंजर को अब प्रति Km 17 रुपए देने होंगे. पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति Km तक था. इस तरह से ऐसी टैक्सी का किराया 16 रुपए प्रति Km से बढ़ाकर 20 रुपए प्रति Km करा गया है. सरकार का कहना है कि CNG के बढ़ते दामों की वजह से ये इजाफा किया गया है. इस बढ़ोतरी का सीधा असर आम आदमी की जेब पर ही पड़ने वाला है.

अक्टूबर माह में किराए में बढ़ोतरी को लेकर मंजूरी दी थी

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी में बदले ऑटोरिक्शा और टैक्सी किराए की अधिसूचना की फाइल को दिल्ली के LG वीके सक्सेना के पास भेजी थी. राजधानी में CNG (Delhi CNG Price) की बढ़ती कीमतों पर गठित एक समिति की सिफारिश पर दिल्ली सरकार ने बीते वर्ष अक्टूबर माह में किराए में बढ़ोतरी को लेकर मंजूरी दी थी.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।