Kia Seltos 2026 Launch Date

2026 Kia Seltos Launch : नए डिज़ाइन, हाइब्रिड इंजन, ADAS और फीचर्स के साथ भारत में हुई एंट्री

Kia Seltos 2026 : Kia India ने हैदराबाद में अपनी सबसे बड़ी लॉन्च में New Generataion Kia Seltos 2026 का ग्रैंड लॉन्च किया. नई SUV अब और भी आधुनिक लुक, हाई-टेक फीचर्स और नए पॉवरट्रेन के विकल्पों के साथ आ रही है. 2019 में इसका पहला लॉन्च हुआ था जिसकी अब तक 5.5 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है. इस लाइव लॉन्ट इवेंट के बारे में बात करते हुए हम आपको बताते हैं कि नए SELTOS में क्या कुछ बदला है. इसका डिजाइन अब पहले से ज्यादा बोल्ड और प्रीमियम हो गया है.

नई SELTOS 2026 : इसमें क्या बदला?

-बॉक्सी और प्रीमियम डिजाइन
-टाइगर फेस ग्रिल
-वर्टिकल LED DRL
-नया केबिन लेआउट + कवर्ड डुअल स्क्रीन

  • ADAS Level-2 के फीचर्स
    -वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
    -हाइब्रिड की संभावना
    -ऑल व्हील ड्राइव (AWD)

नई SELTOS 2026: कैसे बदला इसका लुक?

नई KIA Seltos में किआ की इंटरनेशनल डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल हुआ है. इससे SUV अब ज्यादा बॉक्सी, मस्क्युलर और हाई-इंड लगती है. इसके अलावा इसके बाहरी और इंटीरियर दोनों ही लुक में बेहद बदलाव किए गए हैं. इसके फीचर्स को भी काफी बेहतर किया गया है. गाड़ी के बेहतरीन एक्सपीरिएंस के लिए इसमें नई चीजें भी जोड़ी गई हैं. इन फीचर्स में इसकी सुरक्षा, कम्फर्ट, टेक, पॉवरट्रेन में बड़े बदलाव करते हुए इसे बेहतरीन बनाया गया है. इसके तीन वैरिंएट्स को लांच किया गया है.

ऐसे बदला बाहरी लुक:

  • -बड़ी टाइगर फेस ग्रिल
  • -नए वर्टिकल LED स्ट्रीप DRLs
  • -नए अलॉय व्हील
  • -शार्प बंपर
  • -पैनोरमित सनरुफ
  • -फ्लश डोर हैंडल

ऐसे बदला इंटीरियर

  • -टेक लोडेट और मॉडर्न
  • -कलर्ड डुअल स्क्रीन लेआउट
  • -फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील
  • -नया डैशबोर्ड लेआउट
  • -प्रीमियर कलर थीम
  • -रोटरी कंट्रोलर
  • -ज्यादा आरामदायक सीटें

SELTOS 2026 Features: कम्फर्ट एंड टेक

  • डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
    -वेंटिलेटेड फ्रंट सीट
    -इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
    -बॉस मोड
    -वायरलेस चार्जर
    -इलेक्ट्रिक टेलगेट

SELTOS 2026 फीचर्स: सुरक्षा

6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड)
-लेवल 2 ADAS
-360 डिग्री कैमरा
-EPB +ऑटो होल्ड
-ABS+ ESP+TCS+TPMS
-हाई बीम असिस्ट
-ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन

SELTOS 2026 फीचर्स: पावरट्रेन

इंजन पावर टार्क ट्रांसमिशन
1.5L NA Petrol 115hp 144Nm 6MT/CVT
1.5L Turbo petrol 158hp 253Nm iMT/DCT
1.5L Diesel 115hp 250Nm 6MT/AT
सबसे पसंदीदा फीचर: हाइब्रिड इंजन

फीचर्स : तीन वेरिएंट में उपलब्ध
टेक लाइन- प्रीमियम
जीटी लाइन- स्पोर्टी
एक्स लाइन- टॉप एंड, मैट कलर और फुल- फीचर्स

Kia की इस नई मॉडल में बड़ा बदलाव, हाइ-टेक इंटीरियर और ADAS के साथ नई Seltos अपने सेगमेंट में फिर से धमाका करने के लिए बिल्कुल तैयार है. हाइब्रिड वर्जन के साथ यह SUV गेम चेंजर साबित हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now