शो-रूम से दनादन बिक रही KTM की ये स्पोर्ट्स बाइक, कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट..

सुमन सौरब
1 Min Read

2024 KTM 250 DUKE Discount Offer : भारतीय मार्केट में दिन प्रतिदिन टू-व्हीलर वाहन की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. खासकर, युवा स्पोर्ट्स बाइक की ओर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. यही वजह है कि अब अलग-अलग कंपनियों युवाओं के शौक को देखते हुए भारतीय मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक को पेश कर रही है.

ऐसे में अगर आप भी एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के बारे में विचार रहे हैं. परंतु आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. दरअसल, KTM ने देश में सबसे अधिक बिकने वाली 250cc स्पोर्ट्स बाइक KTM 250 DUKE के लिए एक शानदार ऑफर की घोषणा की है. अब यह स्पोर्ट्स बाइक 2.45 लाख की जगह 2.25 लाख में मिलेगी.

अगर बाइक के फीचर्स की बात कर तो इसमें 2 राइड मोड्स दिए गए है, जिसमें स्ट्रीट और ट्रैक मोड शामिल हैं. 2024 KTM 250 DUKE में नए LED हेडलैंप सेटअप, नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस एक नया 5-इंच कलर TFT डिस्प्ले होगा, साथ ही इसमें इंटीग्रेटेड पायलट लाइट्स दिए गए हैं, जो न केवल इसकी स्ट्रीटफाइटर स्टाइल को बढ़ाता है, बल्कि कम रोशनी की स्थितियों में दृश्यता में भी सुधार करता है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।