Friday, July 26, 2024
Auto

ये है 150cc वाली देश की सबसे धाकड़ Bike -मार्केट में खरीदारों की लगी रहती है लाइन, आप भी देखिए लिस्ट

Best 150 cc bike : यदि आप 150 सीसी सेगमेंट में कोई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इन लोकप्रिय बाइक्स (Bike ) पर आप एक बार विचार कर सकते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है Honda Unicorn, कंपनी इस कार को 1.06 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बेच रही है। साथ ही यह बाइक प्रति लीटर में 50 किलोमीटर तक का माइलेज देने में भी सक्षम है।

दूसरे नंबर जिसका नाम आता है वह Yamaha की FZ FI मौजूद बाइक। बता दें कंपनी इस कार को 1.16 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बेच रही है। वहीं इस बाइक में आपको 149cc में 48 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल रहा है।

तीसरे नंबर पर आती है Bajaj Auto की Bajaj Pulsar 150 बाइक, बता दें कि कंपनी इस बाइक को 1.17 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बेच रही है। वहीं इस बाइक की 149 सीसी में आपको 47 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल रहा है।

इस लिस्ट के चौथे नंबर पर जिसका नाम आता है वह Hero Xtreme 160R बाइक है। इस बाइक को आप 1.18 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीद सकते है.य और इसका माइलेज 49 किलोमीटर प्रति लीटर है।

वहीं लास्ट और पांचवीं नंबर जिस बाइक की नाम आता है वह TVS Apache RTR 160 है। कंपनी इस कार को 1.19 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बेच रही है। साथ ही यह बाइक आपको 159.7 सीसी इंजन के साथ मिल रही है और ये बाइक माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर दे रही है।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।