Imran Khan : पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को होगी फांसी? लग चुका है ये बड़ा आरोप…..

Imran Khan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय जेल में बंद हैं। लेकिन जेल जाने के बावजूद उनकी मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। अब एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, पिछले साल इमरान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को सेना के ठिकानों पर हमले हुए थे। अब रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले का मास्टरमाइंड खुद इमरान खान ही थे। इसके चलते इमरान को मौत की सजा हो सकती है।

सेना दे सकती है इमरान खान को फांसी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना इस मामले में इमरान खान को फांसी दे सकती है. सेना पहले भी ऐसा कर चुकी है। पाकिस्तानी सेना को चुनौती देने वाले नेता का लंबे समय तक टिके रहना मुश्किल है। पाकिस्तान में आर्मी एक्ट की धारा 59 के तहत दोषी पाए गए व्यक्ति को मौत की सजा दी जा सकती है।

पाकिस्तान के आर्मी एक्ट के क्लॉज डी की उपधारा 1 के तहत पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है। इसमें देश के खिलाफ हथियार उठाने और सुरक्षा बलों पर हमला करने के मामले भी शामिल हैं।

यह हमला लंदन समझौते का हिस्सा था

हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हमेशा दावा करते रहे हैं कि सेना के ठिकानों पर हमला करना लंदन समझौते का हिस्सा था। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक बार फिर सत्ता में लाने की सेना की कोशिश को इमरान खान ने लंदन समझौता बताया है।

इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख नवाज शरीफ का समर्थन प्राप्त है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में होने वाले चुनाव से ठीक पहले इमरान खान को चार अलग-अलग मामलों में 34 साल जेल की सजा सुनाई गई है।