क्या आप जानते हैं Pakistan में FORTUNER की PRICE क्या है? जानकर होश उड़ जाएंगे…..

Toyota Fortuner Price In Pakistan : टोयोटा कंपनी अपनी रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। देखा जाए तो दुनिया भर में टोयोटा की फॉर्च्यूनर का एक अलग ही रुतबा है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह भारत में ठीक ठाक महंगी SUV है।

भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत करीब 33.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) से लेकर 51.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) तक है। लेकिन अगर आप पड़ोसी देश पाकिस्तान जाएंगे तो वहां पर टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप सोच कर हैरान रह जाएंगे।

भारत में रहने वाले काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें टोयोटा फॉर्च्यूनर काफी महंगी लगती है, लेकिन अगर पाकिस्तान में जाकर आप इसे खरीदेंगे तो यह आपको 2 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) तक मिलेगी। लेकिन अगर इसमें टैक्स वगैरह और जोड़ लिया जाए तो इसकी ऑन रोड कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती है। हालांकि इस कीमत में आपको Fortuner का टॉप मॉडल मिल जायेगा। पाकिस्तान में टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर-एस (डीजल 4×4) की एक्स शोरूम कीमत 1.98 करोड़ रुपये है।

आपको बता दे पाकिस्तान में केवल टोयोटा की फॉर्च्यूनर की कीमत इतनी ज्यादा नहीं है, बल्कि वहां सभी व्हीकल्स की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। दरअसल पाकिस्तान में आर्थिक संकट बढ़ रहा है और बढ़ती महंगाई के बीच देश इस पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा है।

पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई का असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी पड़ रहा है। ऐसे में व्हीकल्स की कीमतें लगातार बढ़ रही है तो इनकी बिक्री घट रही है। पड़ोसी मुल्क में ऐसी स्थिति है कि वहाँ हर महीने केवल कुछ हजार कारें ही बिक पाती है।

पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (पीएएमए) के अनुसार, नवंबर 2023 में कारों की बिक्री घटकर केवल 4,875 यूनिट रह गई थी, जो कि नवंबर 2022 के मुकाबले 68% तक कम है, क्योंकि नवंबर 2022 में कुल 15,432 कारें ही बिकी थी।