Pak-Iran War : पाकिस्तान और ईरान के बीच शुरू हो गई जंग! जानें- मिलिट्री पावर में कौन भारी..

Pak-Iran War : पाकिस्तान (Pakistan) के दक्षिण पश्चिम में बलूचिस्तान पर आतंकियों के ठिकानों पर ईरान ने हमला किया। पाकिस्तान भी ईरान में मौजूद बलोच आतंकियों के ठिकानों पर हमले का दावा कर रहा है। ईरान अपने सैनिकों को पाकिस्तान से सटे सीमा पर भेज रहा है।

पाकिस्तान (Pakistan) भी खुद को पूरी तरह से तैयार कर चुका है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ईरान (Iran) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच जंग छिड़ (Pak-Iran War) गया है। इसी बीच आज हम आपको बताएंगे कि यदि पाकिस्तान और ईरान के बीच जंग होता है तो किसकी सेना ज्यादा मजबूत है। मतलब की किसके पास अधिक सैन्य शक्ति है। जानते हैं कि कौन ज्यादा बेहतर है।

किसकी सेना है ज्यादा ताकतवर

Global FirePower की मिलिट्री स्ट्रैंथ इंडेक्स की नई लिस्ट के मुताबिक 10 सबसे ताकतवर मिलिट्री की लिस्ट में पाकिस्तान नवें स्थान पर आता है। जबकि ईरान (Iran) 14वें स्थान पर आता है। पाकिस्तान मैनपॉवर, रिजर्व और पैरामिलिट्री हर मामले में ईरान से आगे है।

पाकिस्तान में मौजूद मैनपॉवर 10.64 करोड़ है। जबकि ईरान के पास 4.90 करोड़ है। पाकिस्तान में रिजर्व सैनिकों की संख्या 5.50 लाख है। जबकि ईरान के पास रिजर्व सैनिकों की संख्या 3.50 लाख है।

पाकिस्तान के पास 5 लाख की पैरामिलिट्री फोर्स है जबकि ईरान के पास 2.20 लाख की पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद है। पाकिस्तान के पास ईरान(Iran) से ज्यादा टैंक है। पाकिस्तान के पास 3742 टैंक है। जबकि ईरान के पास 1996 है। इतना ही नहीं हवाई ताकत में भी पाकिस्तान ईरान से आगे है।

पाकिस्तान के पास 1434 एयरक्राफ्ट है जबकि ईरान (Iran) के पास 551 एयरक्राफ्ट है। वहीं फाइटर एयरक्राफ्ट की बात करें तो पाकिस्तान के पास 387 है जबकि ईरान के पास 186 है।