गजब हो गया! ये आदमी 61 साल से सोया ही नहीं…यह चमत्कार देख डॉक्टर भी हैरान!

वियतमान का एक 80 वर्षीय आदमी अजीबोगरीब बीमारी से ग्रस्त है उसका कहना है कि वो 61 साल से सोया ही नहीं है और डॉक्टर भी उसकी इस बीमारी का पता लगा नहीं पाया है। एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए सोना बहुत जरूरी होता है।

माना जाता है कि एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए 7-8 घंटे की नींद जरूरी होती है लेकिन एक व्यक्ति 61 साल से ना सोकर भी पूरी तरह स्वस्थ है। जबकि विज्ञान के अनुसार यदि एक व्यक्ति 11 दिन तक ना सोए तो वो जिंदा नहीं रह सकता लेकिन वो व्यक्ति जिंदा भी है और स्वस्थ भी।

कौन हैं ये शख्स?

वितनाम के रहने वाले थाई एनजोक 80 वर्ष के हैं और उनका दावा है कि वो 61 साल से सोए नहीं है लेकिन वो एकदम फिट हैं, उनकी पत्नी और बच्चों का कहना भी है कि उन्होंने एनजोक को सालों से सोते नहीं देखा है।

आखिर क्या है वजह

लैडबाइबल की रिपोर्ट के अनुसार थाई की उम्र जब 18 साल थी तो उन्हें तेज बुखार आया जिसके बाद उनको नींद आना बंद हो गई। पहले तो उन्हें लगा कि तबियत खराब होने की वजह से उन्हें नींद नहीं आ रही लेकिन तबियत ठीक होने के बाद भी उन्हें नींद नहीं आई।  फिर जब उन्होंने इस समस्या से निजात पाने के लिए डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर भी उनकी बीमारी का पता नहीं लगा पाए हैं।

इंटरव्यू में बताया कि कभी नहीं आती नींद

मशहूर यूट्यूबर ड्रियू बिंस्की ने उनका इंटरव्यू लिया तो उसमें कहा कि उन्होंने कई बार सोने की कोशिश की लेकिन उन्हें नींद ही नहीं आती, उन्होंने कई बार ड्रिंक पी कर भी सोने की कोशिश की लेकिन उन्हें नींद नहीं आती।