PM Modi Ethiopia Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार इथियोपिया पहुंचे, जहां उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली खुद अदीस अबाबा एयरपोर्ट पहुंचे और पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। खास बात यह रही कि पीएम अबी अहमद अली खुद कार ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को होटल तक लेकर गए। रास्ते में उन्होंने पीएम मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क की भी सैर कराई।
पीएम को मिला सवोच्च सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान मिला. वे मंगलवार को’द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ से नवाजे गए. इस सम्मान को पाने वाले वो पहले ग्लोबल लीडर बन गए. सम्मान मिलने के बाद पीएम ने कहा कि ये सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है. आज मोदी के इथियोपिया दौरे का दूसरा दिन है. मोदी की दिृपक्षीय बैठक में भी हिस्सा लिया. पीएम ने कहा कि यह उनका पहला इथियोपिया का दौरा है लेकिन यहां आकर उन्हें अपनापन जैसा लग रहा है.
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता इथियोपियाई प्रधानमंत्री
जानकारी के मुताबिक, म्यूजियम और पार्क की यह यात्रा पहले से तय कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत भी हुई। बतादें कि इथियोपियाई प्रधानमंत्री नोबेल शांति पुरस्कार हैं। इनके द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया यह सम्मान दोनों देशों के मजबूत रिश्तों को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर एक्स पर लिखा कि अदीस अबाबा पहुंचने पर उन्हें बहुत सम्मानित महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि इथियोपिया महान इतिहास और जीवंत संस्कृति वाला देश है और भारत-इथियोपिया के संबंध सभ्यतागत स्तर पर काफी गहरे हैं।
पीएम मोदी मंगलवार को जॉर्डन से इथियोपिया पहुंचे थे। अपने दौरे के दौरान वह इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे और वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। बतादें कि अदीस अबाबा अफ्रीकी संघ का मुख्यालय भी है। भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान 2023 में अफ्रीकी संघ को जी-20 का स्थायी सदस्य बनाया गया था।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि यह उनका पहला इथियोपिया दौरा है। लेकिन यहां पहुंचते ही उन्हें अपनापन और गहरी आत्मीयता महसूस हुई। उन्होंने कहा कि भारत और इथियोपिया हजारों वर्षों से संपर्क और सहयोग करते आ रहे हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत और इथियोपिया ग्लोबल साउथ के सहयात्री और साझेदार हैं और दोनों देश शांति, लोकतंत्र और मानव कल्याण के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।


