Saturday, July 27, 2024
World

ईरान में पानी से भी सस्ता मिलता है पेट्रोल- China जमकर करता है खरीदारी…..

Iran Petrol Price : आज के समय में मार्केट में सबसे अधिक सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां पाई जाती हैं. ऐसे में लोगों को पेट्रोल की कीमत चुकाने के लिए अलग-अलग देश में उनके अनुसार से पैसा खर्च करना पड़ता है. भारत के कई राज्यों में अभी के समय में पेट्रोल और डीजल के लिए लोगों को ₹100 तक प्रति लीटर खर्च करना पड़ रहा है.

ऐसे में क्या आपने कभी सोचा कि किस देश में सबसे कम कीमत में पेट्रोल मिल रहा होगा और क्या वह देश दूसरे देशों को भी पैट्रोल सप्लाई करता होगा, अगर हां तो लिए इसका जवाब हम इस आर्टिकल में जानते हैं.

दरअसल, ईरान एक समय में दुनिया के कई देशों को क्रूड मिल एक्सपोर्ट करता था और अमेरिकी प्रतिबंध के बाद अब वह सिर्फ चीन को ही तेल सप्लाई कर पा रहा है. यहां तक की कच्चे तेल के भंडार के लिए ईरान दुनिया का चौथा सबसे बड़ा भंडार माना जाता है.

क्या है पेट्रोल की कीमत

वहीं आज के समय में ईरान में मिल रहे 1 लीटर पेट्रोल की कीमत की बात की जाए तो वह 0.053 अमेरिकी डॉलर है यानी अगर इसे भारतीय रुपए में देखा जाए तो 1 लीटर पेट्रोल के लिए केवल और केवल 4.41 रुपए ही खर्च करने पढ़ेंगे.

इसके अलावा अमेरिकी प्रतिबंध के बाद ईरान एशियाई देशों को भारी मात्रा में तेल बेचा करता था हालांकि अब ईरान भारत का सऊदी अरब और इराक के बाद तीसरा सबसे बड़ा तेल भंडार बन चुका है. कच्चा तेल का आयात करने वाला भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश माना जाता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।