ये है टाइटैनिक से 5 गुना बड़ा क्रूज- 10 हजार लोग करेंगे सफर, जानें – बुकिंग और किराया….

डेस्क: जब दुनिया के सबसे बड़े क्रूज की बात आती है तो हर किसी के दिमाग में टाइटैनिक (Titánico) का नाम आता है। टाइटेनिक एक हादसे का शिकार हो गया इस पर एक फिल्म भी बनी है जिसे देख लोग भावुक हो जाते हैं लेकिन आज हम एक ऐसे कुछ के बारे में बात करेंगे जो टाइटेनिक से करीब 5 गुना बड़ा है। इस क्रूज में दुनिया की हर सुधार मौजूद है। आइए इसके विशेषताओं को विस्तार से जानते हैं।

हम जिस क्रूज़ की बात कर रहे हैं इसका नाम “आइकन ऑफ द सीज” (Icon Of The Seas) है। क्रूज़ का हिंदी मतलब समझे तो समंदर का प्रतीक है। अपने नाम की तरह ही विशालकाय और हर सुख सुविधाओं से लैस है। क्रूज़ में एक साथ 7000 से अधिक लोग सफर कर सकते हैं. जबकि, टाइटैनिक की क्षमता ढाई हजार लोगों की थी। क्रूज़ में काम करने वाले और सफर करने वालों को गिनती किया जाए तो एक साथ 10,000 लोग आराम से समुंद्र लुफ्त उठा सकते हैं।

क्रेज में मौजूद सुविधाएं

इस क्रूज में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो 16 मंजिला इस क्रूज में समुद्र पर दुनिया का सबसे बड़ा वॉटरपार्क है। इसमें 22 रेस्तरां और 9 स्विमिंग पूल के साथ-साथ मनोरंजन के लगभग 40 अतिरिक्त साधन हैं। क्रूज़ में 28 अलग-अलग स्टेटरूम और सुइट्स होंगे। इस क्रूज में करीब 2,800 कमरे हैं। आपको कमरों में इन-सुइट स्लाइड, हॉट टब के साथ रैप-अराउंड टेरेस और सिनेमा रूम मिलेंगे। इसके अलावा सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

सफर के लिए कितना लगेगा खर्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिनलैंड में यह क्रूज लगभग तैयार हो चुका है। अब सिर्फ कुछ ‘फाइनल टचअप’ का काम चल रहा है। क्रूज की बुकिंग अब जनता के लिए खुली है। उम्मीद के मुताबिक यह क्रूज जनवरी 2024 में अपनी पहली यात्रा के लिए रवाना होगा।

इस क्रूज में करीब 75,000 डॉलर यानी करीब 61 लाख रुपये प्रति सप्ताह के खर्च पर तीन मंजिला सुइट बुक किया जा सकता है। रॉयल कैरेबियन के सीईओ माइकल बेले ने निवेशकों को बताया कि अब तक लगभग 55 प्रतिशत सुइट्स बुक हो चुके हैं।