AC Price Drop : महज 10 हजार में मिलने लगे AC- भरा पड़ा है स्टॉक, जल्दी यहाँ से करें आर्डर…

AC Price Drop : यदि आपने अभी तक एयर कंडीशनर नहीं खरीदा है, तो अब आपके पास एक बहुत ही अच्छा मौका है। आपको बता दें बारिश का सीजन आते ही Air Conditioner की कीमतों में काफी गिरावट आई है।

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स के साथ ही साथ ऑफलाइन मार्केट में भी Air Conditioner की कीमतों में भारी कटौती हुई है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर काफी कम पैसे खर्च करके एक शानदार एयर कंडीशनर घर ला सकते हैं।

मगर यहां पर आपको 5000 से लेकर 10000 तक का ही डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐसा भी है जहां एयर कंडीशनर आपको 10000 की कीमत में मिल जायेगा। इसके बारे में शायद किसी को अंदाजा नहीं है, मगर आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

कहां मिल रहा डिस्काउंट

आपकी जानकारी के लिए बता दें रिफर्बिश्ड Air Conditioner पर सबसे अधिक डिस्काउंट दिया जा रहा है एवं यदि आप विंडो AC खरीदने हैं तो इनकी कीमत मात्र 10000 से शुरू होती है। यह कीमत 15000 तक जा सकती है एवं इतनी कीमत में आपको अच्छे खासे AC मिल जायेंगे। यदि आपको किफायती दाम में अच्छे AC चाहिए तो रिफर्बिश्ड AC ऑप्शन आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता है।

Refurbished AC किसी नए एयर कंडीशनर से अलग होता है। दरअसल कई बार ऐसा होता है कि कुछ AC में कोई डिफेक्ट निकल आता है। ऐसे में AC निर्माता कंपनियां उन्हें दुबारा से रिपेयर करके कम कीमत में बेच देती हैं।

इसे ही Refurbished AC कहते हैं। यदि आप Refurbished AC खरीदने जा रहे हैं तो मानकर चलें कि इसमें आपको कोई खराबी नहीं मिलेगी, इसी के साथ यह ठीक उसी तरह आपके काम आएगा जैसे कोई नया AC आपके काम आता है।