जिन्होंने बनाया ChatGPT कंपनी ने उन्हें ही कर दिया बाहर, OpenAI के फाउंडर ने बताई कहानी….

ChatGPT : कुछ महीना पहले सुर्खियों में छा गई कंपनी OpenAI को लेकर अब हैरान करने वाली खबर आ रही है। कुछ समय पहले इसी कंपनी ने ChatGPT को शुरू किया था, लेकिन अब इस जेनरेटिव AI को बनाने वाले मशहूर CEO Sam Altman को ही कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

अब OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मारुति उनकी जगह पद संभालेगी। पता चला है कि Sam Altman के कंपनी से बाहर होने से टेक इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है।

एक खबर के अनुसार आज से 38 साल के Sam Altman ने ही लगभग 1 साल पहले ChatGPT का अविष्कार किया था। ChatGPT के लॉन्च होने के बाद ये टेक्नोलॉजी की दुनिया में मशहूर हो गए और हर तरफ चर्चा में आ गए। लेकिन इनसे ज्यादा चर्चा में अभूतपूर्व क्षमताओं वाला एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता चैटबॉट है। ChatGPT कुछ ही सेकंड में वो काम कर देता है जिस काम को पूरा करने में कई घंटर लग सकते है।

बोर्ड ने Sam Altman को हटाया

आपको बता दें कंपनी के CEO, Sam Altman को हटाने का निर्णय OpenAI के बोर्ड ने लिया था। कंपनी ने इस बारे में बताया है कि Sam Altman अपनी बातचीत को लेकर स्पष्ट नहीं थे। कंपनी ने बातचीत को लेकर कई सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ा था क्योंकि पूर्व सीईओ इस पर स्पष्ट नहीं थे। कंपनी के बोर्ड को अब Sam Altman की काबिलियत पर अब भरोसा नहीं रहा था इसलिए उन्हें इस पद से इस्तीफा देना पड़ा।

ग्रेग ब्रॉकमैन जताई हैरानी

इसके साथ ही OpenAI के प्रेसिडेंट और को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी Sam Altman को कंपनी से निकल जाने पर हैरानी जाहिर की है। उन्होंने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘बोर्ड ने जो फैसला लिया है उससे खुद सैम और मैं पूरी तरह से हैरान है। सबसे पहले उन सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने ओपनएआई कंपनी में काम किया है। हम अभी भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे है कि आखिर ये सब कैसे हुआ?’

सैम ऑल्टमैन ने क्या कहा?

आपको बता दें जब खुद Sam Altman को OpenAI कंपनी से बर्खास्त किए जाने के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने X पर इसके बारे में अपने विचार प्रकट किए है। उन्होंने अपनी पहली पोस्ट में बताया कि मुझे OpenAI में बिताये गए अपने समय से प्यार है। ये व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और उम्मीद है कि दुनिया के लिए भी एक बड़ा बदलाव लाने वाला समय था। ऐसे अनुभवी और टैलेंटेड लोगों के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा।