Saturday, July 27, 2024
Auto

महज 25 हजार में मिल रही ये Electric Scooter- देती है 115Km रेंज, जानें- फीचर्स….

Ather Electric Scooter Finance Plan : इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में टॉप सेलिंग ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस के साथ बजाज जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट को जोरदार टक्कर देने वाली एथेर एनर्जी कंपनी भी अपनी एक खास पहचान बन चुकी है.

ऐसे में अगर आप अपने लिए एथेर के टॉप मॉडल 450 एस और 450एक्स को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद खास होने वाला है. क्योंकि आप 25,000 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ले जा सकते हैं तो लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फाइनेंस प्लान को देखते हैं.

क्या है Ather 450X का EMI Plan ?

एथेर एनर्जी के इस स्कूटर को 3.7kwh थर्ड जनरेशन वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 1.29 लाख रुपए की कीमत के साथ और ऑन रोड कीमत 1,34,240 रुपए के साथ मार्केट में उतारा है. वहीं अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इसे 25,000 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ 109290 रुपए की लोन पर घर ले जा सकते हैं. इसके लिए आपको 3 साल तक 9% ब्याज की दर से 36 महीना के लिए 3,475 रुपए मंथली EMI तौर पर चुकाना होगा.

क्या है Ather 450S का EMI Plan ?

एथेर एनर्जी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 1.18 लाख रुपए की कीमत के साथ और ऑन रोड कीमत 1,22,920 रुपए के साथ मार्केट में लॉन्च है. वहीं अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इसे 25,000 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ 97,920 रुपए की लोन पर घर ले जा सकते हैं. इसके लिए आपको 3 साल तक 9% ब्याज की दर से 36 महीना के लिए 3,114 रुपए मंथली EMI तौर पर चुकाना होगा. हालांकि, इस दौरान आपको 14 हजार रुपए को ब्याज के रूप में देना होगा.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।