Dara Singh : रेसलर से अभिनेता बने थे, रामायण में हनुमान का किरदार निभाकर अमर हो गया नाम…

Dara Singh : बॉलीवुड स्टार और पहलवान रह चुके दारा सिंह भले ही आज इस दुनिया में न रहे हो, लेकिन आज भी लोगों के दिलों में दारा सिंह की पहचान धूमिल नहीं हुई हैं। आज भी लोग दारा सिंह को पहलवान ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में भी जानते हैं। आपको बता दे की दारा सिंह Dara Singh Birthday का जन्म आज के ही दिन यानि 19 नवंबर साल 1928 को अमृतसर में रंधावा परिवार में हुआ था।

बताया जाता है की दारा सिंह को बचपन से ही कुश्ती लड़ने का शौक था। और ऐसे में दारा सिंह की कद काठी भी किसी पहलवान से कम नहीं थी, लेकिन दारा सिंह Dara Singh Birthday के दादा की चाहत कुछ और ही थी। दारा सिंह के दादा चाहते थे की वे पढ़ाई छोड़ कर खेती पर ध्यान दे।

लेकिन दारा सिंह ने अपने शौक को पूरा करते हुए कुश्ती लड़ने का फैसला लिया जिसके बाद उन्होंने फिल्मों और टीवी सिरियल्स में भी काम किया। वैसे तो दारा सिंह ने कई हिट फिल्में और टीवी सीरियल किए है, लेकिन सबसे ज्यादा ख्याति दारा सिंह को रमानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में हनुमान के किरदार के बाद मिली थी।

एक्टिंग के साथ ही दारा सिंह लेखक और प्रोडुसर भी रह चुके हैं। इसके अलावा दारा सिंह ने राजनीति की दुनिया में भी अपने कदम जमाने की कोशिश की थी, जहां ज्यादा तो नहीं लेकिन लोगों ने उन्हे राजनेता के रूप में खूब प्यार दिया था।

दारा सिंह का कद 6 फिट 2 इंच था, रेसलिंग में दारा सिंह ने सबसे बड़े रेसलर किंग काँग को हराने के बाद दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजा दिया था। जिसके बाद दारा सिंह Dara Singh Birthday को रुस्तम ए हिन्द और रुस्तम ए पंजाब के नाम की उपाधि दी गई थी। हालांकि दारा सिंह का असल नाम दीदार सिंह रंधावा था, जो की बाद में बदल कर दारा सिंह पड़ गया।