Upcoming OTT Release 2025 : नया साल 2025 के आने में अब बस कुछ ही बाकी रह गया है. ऐसे में हर कोई ‘न्यू ईयर’ का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. यही नहीं आपकी पार्टी में और चार चांद लगाने के लिए आपकी फेवरेट अपकमिंग फिल्म-सीरीज के रिलीज को लेकर भी साल 2025 खास रहने वाला है, क्योंकि सिनेमा घर के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कई अपकमिंग फिल्म और सीरीज को 2025 में रिलीज किया जाएगा. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं 2025 में ओटीटी पर रिलीज होनी वाली अपकमिंग फिल्मों और सीरीज की लिस्ट….
पाताल लोक सीजन-2
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर वेब “सीरीज पाताल लोक” को रिलीज किया गया. दर्शकों को यह सीरीज खूब पसंद आई थी. ऐसे में सीजन-2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. बता दे की जनवरी 2025 में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा.
ठुकरा के मेरा प्यार-2
मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगर सबसे ज्यादा पॉपुलर कोई सीरीज है तो वो है “ठुकरा के मेरा प्यार”…दर्शकों के द्वारा इस सीरीज को खूब प्यार दिया जा रहा है.ऐसे में अगर आप भी इसका सीजन टू देखने को व्याकुल है. 2025 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सीजन-2 रिलीज हो सकता है.
पुष्पा-2
अगर फिल्म की बात करें तो अभी बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा-2 का ही जलवा बरकरार है. ऐसे अगर आप भी इस मूवी को ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को व्याकुल है तो सिनेमाघर से रिलीज के बाद ये फिल्म 2025 मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी, जिसका एलान नए साल 2025 में किया जाएगा.
द फैमिली सीजन-3
बता दे वेब सीरीज “द फैमिली मैन” ओटीटी पर फैंस का दिल बखूबी जीता है. अभिनेता मनोज बाजपेयी इस सीरीज के अब तक दो सीजन सामने आए हैं और दोनों ही हिट रहे हैं. ऐसे में नए साल 2025 में ओटीटी पर “द फैमिली सीजन-3” की सौगात मिलने की उम्मीद है.