Tech

Inverter की बैटरी में कब डालना चाहिए पानी? जान लें वरना लापरवाही पड़ेगी भारी..

Inverter Battery Water : मौजूदा समय में बिजली बैकअप के तौर पर ज्यादातर लोग अपने घरों या फिर ऑफिस में इन्वर्टर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इन्वर्टर की बैटरी को सही ढंग से मेंटेन करना भी जरूरी होता है. खासकर, इन्वर्टर में डाला जाने वाला पानी…..

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इन्वर्टर का लगातार उपयोग करने से बैटरी में भरा हुआ पानी धीरे-धीरे खत्म होने लगता है. लेकिन ज्यादातर लोगों को यह बात मालूम नहीं होता कि बैटरी में पानी कब और कैसे डालना चाहिए. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में बताएंगे कि इन्वर्टर की बैटरी में कब पानी डालें और इसे कब मेंटेन करना चाहिए…..

इन्वर्टर की बैटरी में कौन-सा पानी डालना चाहिए?

आपको बता दे की इन्वर्टर की बैटरी में सिर्फ व सिर्फ डिस्टिल्ड वॉटर ही डालना चाहिए. यह बैटरी के अंदर किसी भी तरह का रासायनिक रिएक्शन नहीं करता है और बैटरी को ज्यादा नुकसान भी नहीं पहुंचाता है. कई लोग ऐसे भी होते हैं जो नल का पानी या फिल्टर किया हुआ पानी डाल देते हैं, लेकिन ऐसा करने से इन्वर्टर की बैटरी की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है. जबकि, डिस्टिल्ड वॉटर डालने में महज 150 से 200 रुपये का खर्च आता है और बैटरी की लाइफ भी बढ़ जाती है…..

कितने दिनों बाद बैटरी में पानी डालना चाहिए?

ध्यान रहे….इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालने का समय बैटरी के प्रकार और उपयोग पर निर्भर करता है. लेकिन आमतौर पर 3 से लेकर 6 महीने के बीच इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालना होता है. अगर आपका इन्वर्टर काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है, तो हर 3 महीने में बैटरी चेक करें और पानी डालें. अगर इन्वर्टर का उपयोग काफी कम होता है, तो आप हर 6 महीने में बैटरी की जांच करें…..

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button