Flipkart Protect Promise

Flipkart से शॉपिंग करना हुआ महंगा- अब हर खरीदारी पर देनी होगी एक्स्ट्रा चार्ज…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Flipkart Protect Promise : अगर आप भी Flipkart से शॉपिंग करते हैं तो, यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल Flipkart ने नया ‘Protect Promise’ चार्ज लगाना शुरू कर दिया है. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि Flipkart पहले से ही ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स के टाइप और साइज के आधार पर प्लेटफॉर्म फीस, हैंडलिंग फीस और सुरक्षित पैकेजिंग फीस लेता है. अब Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर ‘Protect Promise’ चार्ज भी लेगा….

क्या है Protect Promise चार्ज?

अब कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा जब Flipkart पहले से इतना ज्यादा चार्ज ले रही है, तो फिर यह नया चार्ज “Protect Promise” क्यों? तो आपको बता दें कि “Protect Promise” चार्ज इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे:- मोबाइल फोन, आईपैड, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप इत्यादि..डिवाइस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है….

किस प्रोडक्ट पर लगेगा Protect Promise शुल्क?

  • बड़े साइज के होम एप्लायंसेज और प्रीमियम प्रोडक्ट : 49 रुपये
  • साउंडबार और अन्य समान कैटेगरी के प्रोडक्ट्स : 29 रुपये
  • टैबलेट, प्रिंटर आदि जैसे प्रोडक्ट्स : 19 रुपये
  • ऑडियो प्रोडक्ट्स, स्मार्टवॉच और अन्य बजट प्रोडक्ट्स : 9 रुपये

मालूम हो कि टैबलेट, साउंडबार और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के लिए Flipkart “प्रोटेक्ट प्रॉमिस” चार्ज के अलावा 49 रुपये का हैंडलिंग शुल्क भी लगा रहा है. वहीं, स्मार्टफोन के लिए, फ्लिपकार्ट हैंडलिंग शुल्क के रूप में 49 रुपये और पैकेजिंग शुल्क के रूप में 59 रुपये वसूल रहा है..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now