Bihar

बिहार से घटेगी झारखंड की दूरी- यहां होगा शानदार सड़क का निर्माण, CM ने की घोषणा..

Widening of Roads in Bihar : वैसे तो बिहार समेत पूरे देश में नई सड़कों का जाल बिछाने का कार्य जारी है. इसी कड़ी में बिहार और झारखंड के बीच सामाजिक और आर्थिक रिश्तों को मजबूत व बेहतर करने के लिहाज से सड़क मार्ग  को चौड़ीकरण करने का निर्णय लिया गया है…..

आपको बता दें कि CM नीतीश कुमार ने पुरानी सड़क मार्ग को चौड़ीकरण करने की घोषणा की है. यह सड़क मार्ग बिहार और झारखंड को सीधे जोड़ता है और रोजाना करीब 10 हजार से अधिक गाड़ी इस सड़क मार्ग पर चलते हैं. सड़क के चौड़ीकरण होने से करीब 2 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा….

जानकारी के मुताबिक, बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र गया जिले के इमामगंज-सलैया सड़क मार्ग के चौड़ीकरण की घोषणा की गई है. यह सड़क मार्ग की लंबाई करीब 25Km है, जो बिहार के गया को झारखंड के चतरा और पलामू से जोड़ने का काम करती है. यह सड़क मार्ग अति महत्वपूर्ण है, लेकिन सिंगल सड़क होने के कारण लोग परेशानी का सामना करते थे. वर्षों से इस सड़क के निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी….

सबसे अच्छी बात यह है कि इमामगंज-सलैया सड़क मार्ग के आसपास रहने वाले करीब 100 से अधिक गांव के लोगों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी. वैसे भी इस सड़क मार्ग पर अन्य सुविधाएं भी सरकार धीरे-धीरे उपलब्ध कराने में लगी है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों की जिंदगी संवर जाएगी….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button