बिहार से घटेगी झारखंड की दूरी- यहां होगा शानदार सड़क का निर्माण, CM ने की घोषणा..

Widening of Roads in Bihar : वैसे तो बिहार समेत पूरे देश में नई सड़कों का जाल बिछाने का कार्य जारी है. इसी कड़ी में बिहार और झारखंड के बीच सामाजिक और आर्थिक रिश्तों को मजबूत व बेहतर करने के लिहाज से सड़क मार्ग को चौड़ीकरण करने का निर्णय लिया गया है…..
आपको बता दें कि CM नीतीश कुमार ने पुरानी सड़क मार्ग को चौड़ीकरण करने की घोषणा की है. यह सड़क मार्ग बिहार और झारखंड को सीधे जोड़ता है और रोजाना करीब 10 हजार से अधिक गाड़ी इस सड़क मार्ग पर चलते हैं. सड़क के चौड़ीकरण होने से करीब 2 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा….
जानकारी के मुताबिक, बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र गया जिले के इमामगंज-सलैया सड़क मार्ग के चौड़ीकरण की घोषणा की गई है. यह सड़क मार्ग की लंबाई करीब 25Km है, जो बिहार के गया को झारखंड के चतरा और पलामू से जोड़ने का काम करती है. यह सड़क मार्ग अति महत्वपूर्ण है, लेकिन सिंगल सड़क होने के कारण लोग परेशानी का सामना करते थे. वर्षों से इस सड़क के निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी….
सबसे अच्छी बात यह है कि इमामगंज-सलैया सड़क मार्ग के आसपास रहने वाले करीब 100 से अधिक गांव के लोगों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी. वैसे भी इस सड़क मार्ग पर अन्य सुविधाएं भी सरकार धीरे-धीरे उपलब्ध कराने में लगी है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों की जिंदगी संवर जाएगी….