तेघरा के चार पंचायत में शुरू होगा कचरा प्रबंधन का कार्य, संबंधित प्रक्रिया जारी

अशोक कुमार ठाकुर,तेघरा (बेगूसराय) ठोस व तरल कचरा प्रबंधन को लेकर प्रखंड के 4 पंचायत का चयन किया गया है जिसके तहत गौरा 1 , गौरा 2 , रात गांव एवं निपनियां मघुरापुर पंचायत शामिल है। चिन्हित पंचायतों में 3 माह पूर्व राशि उपलब्ध करवा दी गई है लेकिन अब तक चिन्हित चारों पंचायतों में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू नहीं हो सका है. कचरा प्रबंधन का काम शुरू नहीं हो पाने का मुख्य कारण 4 पंचायतों में अब तक कोई भी पंचायतों में समान एवं उपस्कर की खरीदारी नहीं हो पाई है।

मात्र गौरा दो पंचायत से ऑर्डर किया गया है। चारों पंचायत में एक बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिटी भी बनाई जानी है अब तक किसी चिन्हित पंचायत में इस यूनिट का निर्माण नहीं कराया जा सका है. अब तक मात्र एक पंचायत निपनियां मधुरापुर पंचायत से ही कचरा संग्रह व निस्तारण स्थल का एनओसी प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत इन चिन्हित पंचायतों के सभी वार्डों के लिए एक – एक पैडल ठेला तथा पंचायत स्तर पर ई रिक्शा से कचरा उठाव किया जाना है. इसके अलावा प्रत्येक घरों में सूखा एवं गीला कचरा प्रबंधन के लिए दो डस्टबिन उपलब्ध करवाना है।

इस कार्य के त्वरित पहल के लिए जिला पदाधिकारी ने 24 मई को ही पत्र जारी कर 1 सप्ताह के अंदर जमींन का एनओसी प्राप्त करने का निर्देश दिया था। हालांकि चारों पंचायत में पंचायत स्तर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। वही चारों पंचायत के कुल 43 वार्डों में भी स्वच्छता कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। प्रखंड के पंचायतों को 1 करोड़ 2 लाख 32 हजार100 रुपया प्राप्त है।

स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड कोऑर्डिनेटर शंभू सिन्हा ने बताया कि सभी पंचायतों को निर्धारित राशि उपलब्ध है वेस्ट प्रोसेसिंग के लिए जगह मिलते ही कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, अन्य सामग्रियों की खरीदारी शुरू करने के लिए प्रत्येक मुखिया से इस संबंध में बात किया जा रहा है।