अंतिम दिन दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए कुल 5 अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया

अशोक कुमार ठाकुर, तेघड़ा (बेगूसराय) दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति 2022 के तहत तेघरा प्रखंड के अधिसूचित कुल 10 समितियों के लिए चुनावी प्रक्रिया के तहत शुक्रवार से प्रखंड के अटल कलाम भवन में नामांकन दाखिल करने का प्रक्रिया जारी है नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को चार दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के लिए अध्यक्ष पद पर कुल 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया वही पांचो समिति के लिए कार्यकारणी सदस्य के पद पर कुल 31 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

गौरा प्राथमिक दुग्ध सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर रामाधार राय एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा,चिल्हाय महिला प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड पद के लिए सत्यभामा देवी ने अध्यक्ष पद के लिए साथ में 7 सदस्यों ने कार्यकारिणी के लिए नामांकन भरा, वही पकठौल प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के लिए अध्यक्ष पद पर सरपंच प्रमोद कुमार चौरसिया एवं पिरामल सहनी तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए 12 सदस्यों ने नामांकन भरा। दुलारपुर दियारा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिये पिंकी कुमारी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रखण्ड कार्यालय पहुँचकर अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

वहीं राधेश्याम सिंह ने प्रबंध समिति सदस्य के लिये अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रथम बार दुलारपुर दियारा दुग्ध समिति में अध्यक्ष पद पर किसी महिला की उम्मीदवारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। मौके पर जदयू के श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुकेश राय,पूर्व सरपंच राकेश चौधरी महंथ, भूमिहार चंदन सिंह, जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, जदयू नेता गुलाम गौस,राममूर्ति सिंह, सुधीर चौधरी, मोती सिंह, मनोज सिंह, राजेश कुमार गुड्डू, संजीत सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

प्रधान निर्वाचि पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने बताया कि 25 जुलाई से 26 जुलाई तक संवीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। 28 जुलाई को अभ्यार्थी के नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह का आवंटन होगा. उन्होंने बताया कि दुलारपुर दियारा प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति एवं पकठौल प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए दो – दो अभ्यार्थियों का नामांकन हुआ है नाम वापसी तिथि के बाद अगर चुनाव की स्थिति बनी तो विधि संवत 4 अगस्त गुरुवार को निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी