ठनका की चपेट में आने से महिला की गई जान -,परिजनों में मचा कोहराम, गांव में छाया सन्नाटा

बछवाड़ा ( बेगूसराय ) थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के शिबूटोल नया टोला गांव में शनिवार शाम ठनका गिरने से 38 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी।वही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीख और चित्कार से समूचे गांव में सन्नाटा छा गया। मृतक की पहचान रानी दो पंचायत के शिबूटोल नया टोला गांव वार्ड संख्या 12 निवासी मनटुन पासवान का 38 वर्षीय पत्नी जिवछी देवी के रूप में किया गया है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला शिबूटोल नया टोला गांव स्थित रेलवे लाइन के बगल में रेलवे की जमीन में डेरा बनाए हुए है। जहां से जलावन लाने के लिए रेलवे किनारे खेत गई हुई थी। अनायास मौसम खराब होते ही जलावन लेकर लौटने के दौरान ठनका के चपेट में आ गई और मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ी। मूर्छित होकर जमीन पर गिरते देख आसपास के लोग पहुंचे। आसपास के लोग जब तक पहुंचे तब तक घटनास्थल पर ही उक्त महिला की मौत हो चुकी थी । मौत की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गया।

देखने वालों की भीड़ जमा हो गई । वहीं मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों के चीख चित्कार से मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई मृतक महिला अपने पीछे चार बच्चे को छोड़ गई है। जिसमें तीन लड़का व एक लड़की है। मृतक महिला का पति गांव में ही रह कर मजदूरी का काम करता है । मामले को लेकर अंचलाधिकारी बछवाड़ा वीणा भारती ने बताया कि ठनका से मौत होने की सूचना मिली है । सरकारी प्रावधान के तहत आपदा से दिए जाने वाले सरकारी सुविधा मुहैया किया जाएगा।