36 अग्नि पीड़ित व एक ठनका पीड़ित को अंचलाधिकारी ने दिया सरकारी सहायता राशि का चेक

बछवाङा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों 36 अग्नि पीड़ित परिवार व एक ठनका पीड़ित के आश्रितों को अंचलाधिकारी बछवाड़ा वीणा भारती ने सरकारी सहायता राशि का चेक दिया है । मामले को लेकर अंचलाधिकारी बछवारा वीणा भारती ने बताया कि विगत दिनों प्रखंड क्षेत्र के चमथा दो पंचायत और चमथा तीन पंचायत में हुए अगलगी की घटना वह रानी दो पंचायत में ठनका की चपेट में आने से मौत होने वाले पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया है ।

उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के चमथा दो पंचायत के 22 अग्नि पीड़ित परिवार व चमथा तीन पंचायत के 14 अग्नि पीड़ित परिवार को 9800 रुपए प्रति परिवार की दर से सरकारी सहायता राशि प्रदान किया गया है । वही रानी दो पंचायत के शिबूटोल नया टोल गांव में ठनका की चपेट में आने से मरने वाले के आश्रित को चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है । मौके पर राजस्व पदाधिकारी बछवाङा दीपक कुमार, अंचल निरीक्षक अंचल निरीक्षक अवधेश साह, चमथा दो पंचायत के मुखिया राकेश कुमार राय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।