तेघड़ा में जन्माष्टमी मेला के अंतिम दिन श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

तेघड़ा (बेगूसराय) तेघरा में पांच दिवसीय जन्माष्टमी मेला के अंतिम दिन मंगलवार को आकाश में बादल छाए रहने के बावजूद मेला में अच्छी खासी भीड़ दिखी। पूरे तेघरा मेला परिक्षेत्र श्रद्धालुओं से पटा दिखा। इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की रही।यह कहने को मेला क्षेत्र में आधी आबादी का ही दबदबा रहा। भीड़ को नियंत्रित करने में मेला समिति एवं पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

नेशनल हाईवे से विभिन्न पूजा मंडप में लोगों को पहुंचने में घंटों भर का समय लग रहा था। मेला परी क्षेत्रों में भगवान श्री कृष्ण के अलग अलग बाल लीलाएं की दृश्य व छटा मानो मथुरा व वृंदावन के परिदृश्य को यादगार बना रहा हो। मेला मंडप में भगवान श्री कृष्ण की बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की एक से बढ़कर एक प्रतिमा भक्तों का मन मोह रही है। यशोदा नंदन बांके बिहारी के कई रूप भक्तों को दर्शन करने के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। सिर्फ प्रतिमा के साथ साज – सज्जा ही नहीं बल्कि उनके मनोरंजन के चीज भी मेला क्षेत्र में रौनक बिखेरती नजर आई।

मेला परिक्षेत्र गौशाला परिसर, प्रखंड परिसर एवं कांग्रेस भवन परिसर के ग्राउंड में बच्चों एवं श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मीना बाजार, विभिन्न प्रकार के झूले, वाटर बोट, मिनी ट्रेन, चकरी झूला, छोटी कार वाला झूला आदि मनोरंजन के संसाधन लोगों की विशेष पसंद रही। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के खिलौने, गुब्बारे ,आइसक्रीम ,मटका – कुल्फी, चाऊमीन, मिठाई, और महिलाओं के लिए रंग बिरंगी चूड़ियां एवं सौंदर्य प्रसाधन के अलावे विभिन्न प्रकार के वस्तुओं से सजी दुकानों पर भीड़ ने जमकर खरीदारी की। मेला क्षेत्रों में राधे राधे की जय कार की गूंज रही।मे

ले में प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने के लिए प्रत्येक मेला मंडप व प्रमुख स्थलों पर महिला एवं पुरुष सुरक्षा बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती रही। प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्था को चौकस व मेले की सुचारू व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे, थानाध्यक्ष संजय कुमार, प्रखंड राजस्व पदाधिकारी सुश्री रश्मि सहित तमाम पदाधिकारी लगातार मशक्कत करते रहे।