विधानसभा चुनाव लड़ने वाले तीन प्रत्याशी पर चुनाव आयोग ने 3 साल के लिए लगाया प्रतिबंध

बछवाड़ा ( बेगूसराय ) बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र से विगत वर्ष 2020 में बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान बछवाड़ा विधान सभा से प्रत्याशी रह चुके तीन अभ्यर्थीयों को आय व्यय का व्यौरा जमा नही किये जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश कि तिथि से तीन वर्ष तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दिया है।

मामले को लेकर तेघड़ा डीसीएलआर अविनाश कुणाल ने बताया कि अवर सचिव भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के पत्रांक 76 बिहार विधान सभा 142 सीईएमएस थर्ड 2020/18762 दिनांक 10 अगस्त 2022 पत्रांक 18881 दिनांक 12 अगस्त 2022 के तहत दिये गये निर्देश के बाद जिलाधिकारी के पत्रांक 937 दिनांक 30 अगस्त 2022 के आलोक में 142 बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र से बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी सत्यजीत,मुकेश कुमार व कुन्दन सिंह को अपने निर्वाचन का लेखा जोखा नही जमा करने पर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा आदेश दिया गया है कि तीनो अभ्यर्थी को आदेश जारी कि तिथि से तीन वर्ष तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाया गया है। उन्होने बताया कि उक्त आदेश कि प्रति को कार्यालय पर प्रकाशित करते हुए तीनो अभ्यर्थी को एक एक प्रति उपलब्ध कराया जा रहा है।