इंग्लैंड की जुलियट पार्कर ने काबर वेटलैंड क्षेत्र का किया दौरा कहा-आजीविका को सही ढ़ंग से समझने की जरूरत

काबर वेटलैंड और रामसर साईट से जुड़े आजीविका पर फिल्मांकन और धरातलीय निरीक्षण को लेकर सीड्स के फाउंडर मनु गुप्ता और इंग्लैंड की एक अंतराष्ट्रीय संस्था से जुड़ी जुलियट पार्कर ने काबर टाल क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने जयमंगलागढ़ मुसहरी में एक परिवार के लोगों के साथ फर्श पर बैठकर जानकारी ली।

उन्होंने काबर टाल परिक्षेत्र पर आजीविका के मुद्दे को लेकर मछुआरों, , मजदूरों, वेटलैंड्स मित्रों से अनेक जानकारियां प्राप्त करते हुए उसके व्यवहारिक पहलुओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि काबर वेटलैंड क्षेत्र के आजीविका को सही ढ़ंग से समझने की जरूरत है। काबर नेचर क्लब के संरक्षक महेश भारती ने कहा कि काबर क्षेत्र के आर्थिक सामाजिक और अर्थशास्त्र के महत्व का आकलन किए बिना इसका विकास नहीं हो सकता है।

समाज हित में यह वेटलैंड कितना लाभदायक हो सकता है सरकार और समाज तथा स्वंयसेवी संगठनों को इसपर सोचना चाहिए। काबर वेटलैंड पर आश्रित किसान मजदूर के हितों को देखते हुए ही इसका विकास हो।इसपर जीवनयापन करने वाले लोगों और जीवों का ख्याल ज़रूरी है। मौके पर सीड्स के बिहार प्रभारी कमल त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रभारी समरजीत सिंह, वीडियोग्राफर प्रियंका कुमारी सहित विजय कुमार बबलू, रिंकू यादव, पप्पू कुमार आदि थे।