Jio Air Fiber कनेक्शन के लिए यहां करना होगा अप्लाई, जानिए- कीमत और प्लान….

Jio AirFiber जियो की नई वायरलेस इंटरनेट सर्विस के रूप में हाल ही में लॉन्च की गई थी. जिसे खासकर घरेलू इंटरटेनमेंट और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड की डिमांड को देखते हुए डिजाइन कर मार्केट में पेश किया गया है. हालांकि, अभी तक इसे केवल आठ शहरों में लॉन्च किया गया है. जिसमें बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद शामिल है.

वहीं कंपनी ने ठाना है कि वह इस तरह का इंटरनेट सर्विस पूरे देश भर में शुरू करने वाली है. आप भी अपने घर में एंटरटेनमेंट या ऑफिस में हाई स्पीड इंटरनेट के लिए जियो के इस वायरलेस इंटरनेट सर्विस को इंस्टॉल करवाने का प्लान बना रहे हैं तो आए जानते हैं आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं ?

ऐसे बुक करें Jio AirFiber

  • जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) लगवाने से पहले आपको यह देखना जरूरी होगा कि आपके एरिया में जियो और फाइबर का सर्विस शुरू हुआ है या नहीं. इसके लिए आप जियो की अधिकारी वेबसाइट या My jio App पर जाकर कस्टमर केयर से इस बारे में बात कर सकते हैं.
  • अगर आप एक कनेक्शन ले रहे हैं तो आप किसी एक ऑप्शन पर बुक नहीं कर सकते हैं.
  • अगर आपको इन सभी में प्रॉब्लम हो रही है तो आप जियो के व्हाट्सएप नंबर 60008-60008 पर मिस्ड कॉल कर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप jio.com पर जाकर कर सकते है.नहीं तो आप अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर संपर्क कर सकते है..

Jio AirFiber लगवाने में आता है इतना खर्च

जियो और फाइबर के लॉन्च के दौरान कंपनी ने तेज और धमाकेदार इंटरनेट स्पीड के लिए 6 एयर फाइबर प्लान ऑफर किया है. हालांकि, इस प्लान को दो कैटेगरी में डिवाइड किया है. जिसमें पहला Airfiber और दूसरा Airfiber Max है. तो आइए इनके भी बारे में जान लेते है.

Jio AirFiber Max प्लान के बारे में.

इस प्लान में कंपनी ने 1,499 और 2,499 के अलावा 3,999 रुपए के साथ तीन प्लान ऑफर करती है. इस प्लान में यूजर्स को 1Gbps का इंटरनेट और कई अलग-अलग सेवाएं मिलती हैं. जैसे की 550 से अधिक डिजिटल चैनलों का सब्सक्रिप्शन और नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम जैसे अलग-अलग 14 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.

Jio AirFiber का प्लान

इस धांसू प्लान को कंपनी ने 599 रुपए और 899 रुपए के अलावा 1199 रुपए के साथ मार्केट में रोलआउट किया है. इस प्लान में 100 Mbps का हाई स्पीड इंटरनेट और 550 से अधिक डिजिटल चैनल के साथ 14 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है. जबकि 1,199 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को अमेजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे कई OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है.