WiFi Calling : आपका भी मोबाइल नेटवर्क कई बार काम नहीं करता तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मोबाइल नेटवर्क कमजोर होने की वजह से कॉल बार-बार कट जाती है या आवाज ठीक से सुनाई नहीं देती। खासकर घर के अंदर, बेसमेंट या दूर-दराज के इलाकों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में WiFi Calling एक बेहद उपयोगी फीचर आ गया है। यह सुविधा मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर रहने के बजाय WiFi इंटरनेट के जरिए कॉल करने की सुविधा देती है। भारत में अब लगभग सभी बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर और नए स्मार्टफोन WiFi Calling को सपोर्ट करने लगे हैं। इससे यूजर्स को नेटवर्क की समस्या से राहत मिलती है।
कैसे काम करेगा WiFi Calling
WiFi Calling में आपकी कॉल सीधे मोबाइल टावर तक नहीं जाती है। यह WiFi नेटवर्क के जरिए आपके टेलीकॉम ऑपरेटर के सर्वर तक पहुंचती है। आपकी आवाज को डिजिटल डेटा पैकेट में बदला जाता है, जिसे एन्क्रिप्ट करके सुरक्षित तरीके से ट्रांसमिट किया जाता है। इससे सामने वाले व्यक्ति को यह कॉल बिल्कुल सामान्य फोन कॉल की तरह ही मिलती है। इसमें न तो अलग से कोई ऐप इस्तेमाल करना पड़ता है और न ही कॉल करने के तरीके में कोई बदलाव होता है। सबसे खास बात यह है कि WiFi Calling के लिए वही मोबाइल प्लान और बैलेंस इस्तेमाल होता है जो नॉर्मल कॉल के लिए होता है।
WiFi Calling के फायदे
WiFi Calling का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे कॉल की आवाज ज्यादा साफ आती है और कॉल ड्रॉप की समस्या खत्म हो जाती है। यह फीचर बिना किसी शुल्क के उपलब्ध है। बस आपका मोबाइल प्लान एक्टिव हो। हालांकि इसकी एक सीमा भी है। कॉल की क्वालिटी पूरी तरह आपके WiFi इंटरनेट की स्पीड और स्थिरता पर निर्भर करती है। अगर इंटरनेट स्लो या बार-बार डिस्कनेक्ट होता है, तो कॉल में रुकावट आ सकती है।
Android और iPhone में WiFi Calling कैसे ऑन करें
Android स्मार्टफोन में WiFi Calling को चालू करने के लिए Settings में जाकर Network या SIM Settings के विकल्प में जाना होता है। वहीं iPhone यूजर्स को Settings में जाकर Mobile Data या Cellular सेक्शन में WiFi Calling का ऑप्शन मिलता है। एक बार यह फीचर ऑन करने के बाद फोन कमजोर नेटवर्क की स्थिति में अपने आप WiFi Calling पर स्विच हो जाता है। इसके बाद यूजर को हर बार अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

