Jio और Airtel में किसका AirFiber है सस्ता? कौन देता है स्पीड इंटरनेट डाटा? जानें –

AirFiber : अब टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हर कोई आगे बढ़ रहा है और सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल भी करता है। इसलिए कम रिचार्ज में अधिक इंटरनेट पाना अब आसान हो गया है। इसको देखते हुए Airtel ने अपना Xstream AirFiber लॉन्च किया है.

और अब इसे टक्कर देने के लिए Jio ने भी अपने AirFiber को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि अब देश की नंबर वन टेलिकॉम कंपनी Jio भी 19 सितंबर को अपना AirFiber लॉन्च करने वाली है।

ये दोनों ही AirFiber उन क्षेत्रों के लिए है, जहाँ पर ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन नहीं पहुंच पाता है। इसलिए ये वायरलेस सिस्टम है जो प्लग एंड प्लेस डिवाइस के साथ हर घर में 5G इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करेगा। इसके लिए आपको ना तो Router की जरूरत पड़ेगी और ना ही केबल की। ये AirFiber ग्रामीण इलाकों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते है।

किसकी कीमत है कम

आपको बता दें कि Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए Xstream Airfiber का एक महीने का प्लान 7,733 रुपये का रखा है। इस कीमत में आपको AirFiber Router के लिए 2500 रुपये की सिक्योरिटी डिपोजिट जमा होगी, जिसे वापस आपको रिफंड कर दिया जायेगा। इस सर्विस को Airtel ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है, जिससे ग्राहक आसानी से इस तक पहुंच सके।

लेकिन अब Airtel के AirFiber को टक्कर देने के लिए आगामी 19 सितंबर को Jio ने भी अपने AirFiber को लॉन्च करने की योजना बना ली है। हालांकि जानकारी मिली है कि Jio के AirFiber की कीमत Airtel के AirFiber से 20% तक कम होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत करीब 6000 रुपए तक हो सकती है।

कौन देगा अधिक इंटरनेट स्पीड

जानकारी मिली है कि दोनों ही कंपनी ग्राहकों को WiFi के साथ 6 Router देना चाहती है और दोनों के साथ ही 5G कनेक्शन वाली सिम होगी। ये आपको कवरे ज एरिया के हिसाब से दिया जायेगा। लेकिन अब तक Airtel ने अपना एक ही प्लान पेश किया है। Airtel के इस प्लान में आपको 100mbps की स्पीड दी जा रही है। जबकि Jio दावा कर रही है कि वो अपने ग्राहकों को 1Gbps की 5G स्पीड देगा।