Saturday, July 27, 2024
AutoTechnology

Jio यूजर्स की आई मौज! महज ₹900 में पूरे 1 साल तक मिलेगा Unlimited Calling, Data..

Reliance Jio एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी है, जो अपने ग्राहकों के लिए हर दिन नए-नए प्लान लेकर आती है। ग्राहक सस्ते और ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान पसंद करते हैं। इस कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें बेहद कम कीमत में अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसकी कीमत साल भर के लिए 900 रुपये से कम है, आइए जानते हैं इस आकर्षक प्लान के बारे में।

इस प्लान को ऐसे समझे 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए आपको 91 रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन याद रहे यह प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स (Reliance Jio) के लिए होगा। अब अगर इसे साल भर के लिए देखें तो 1092 रुपये खर्च होंगे। लेकिन ग्राहक इसे और भी कम कीमत पर खरीद सकता हैं। जिससे 193 रूपये बचेंगे। लेकिन इस रिचार्ज को खरीदने से पहले कुछ बातों को जान लेना बेहद जरूरी है।

Jio Phone यूजर्स को नया प्लान सिर्फ 899 रुपये में मिल रहा है। इसमें यूजर को 28 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। अगर आप ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें आपको एसएमएस की भी सुविधा मिले तो इस प्लान में आपको पूरे 28 दिनों के लिए 50 एसएमएस मिल रहे हैं। ध्यान रहे कि इस प्लान को सिर्फ जिओ फोन यूजर्स के लिए ही लाया गया है।

यह कंपनी के बेस्ट सेलिंग प्लान्स की लिस्ट में शामिल है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से Jio Cinema, Jio TV का एक्सेस भी बिल्कुल फ्री दिया जाता है। इस प्लान में सिर्फ 899 रूपये में ग्राहकों को मनोरंजन के लिए कई सब्सक्रिप्शन भी दिए जाते हैं इस प्लान को ग्राहक किसी भी माध्यम से खरीद सकते हैं। इस प्लान को पेटीएम, फोनपे से भी रिचार्ज किया जा सकता है। साथ ही यह प्लान माय जियो ऐप पर भी उपलब्ध है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।