Saturday, July 27, 2024
Technology

1 जनवरी से बदल जाएगा SIM Card खरीदने का नियम, अब होगा ये नया प्रोसेस….

New SIM Card Rules : 1 जनवरी को साल बदलने के साथ साथ सिम कार्ड खरीदने के नियम में भी कई बदलाव होने जा रहा है. अबअगले साल यानी 2024 से सिम कार्ड खरीदने के लिए डिजिटल केवाईसी जरूरी हो गई है. अभी तक सिम कार्ड खरीदने के लिए डॉक्यूमेंट का फिजिकल वेरिफिकेशन होने के बाद काफी समय लगता था और तब जाकर लोगों को नया सिम कार्ड मिल पाता था.

जिसकी वजह से टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए 1 जनवरी के बाद सिम कार्ड खरीदने को लेकर डिजिटल केवाईसी की ओर कदम बढ़ाया है. इसमें लोगों को कम खर्च के साथ समय रहते हुए नया सिम कार्ड मिल जाएगा.

देरी से लिया गया फैसला

बता दें कि, सरकार ने इस फैसले को अगस्त में ले लिया था. लेकिन इस फैसले को लागू करने में काफी समय लगा दिया. खैर अब नया सिम कार्ड खरीदने वाले ग्राहकों के साथ-साथ सिम कार्ड के विक्रेताओं को भी वेरिफिकेशन कराना होगा.

साइबर फ्रॉड से बचाव

दरअसल, ये फैसला सरकार ने लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए लिया है. क्योंकि लगातार बढ़ रहे साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार इस तरह से कदम उठा रही हैं. आज के समय में साइबर फ्रॉड लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है. क्योंकि कि किसी भी तरह से लोगों के अकाउंट को खाली कर लिया जा रहा है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।