अब महज 49 रुपये के रिचार्ज में 180 दिन तक चलेगी सिम, Airtel-Jio-Vi-BSNL भी हुए फेल..

न्यूज डेस्क : मार्केट में कई टेलीकॉम कंपनियां है, जो अपने उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक प्लांस पेश करती रहती हैं। अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहतर प्लान लाने की दौर में सभी कंपनियां लगी हुई है। इसमें MTNL ने अपनी एक काफी किफायती प्लान पेश कर सुर्खियां बटोरा है।

ये कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए कई सारे प्लान ऑफर करती है, जो अन्य टेलीकॉम कंपनी के मुकाबले किफायती साबित होता है। इसी कड़ी में एमटीएनएल ने एक 49 रूपये का सस्ता प्लान यूजर्स के लिए पेश की है। इस प्लान के तहत आपको 180 दिनों की वैलिडिटी दिया जाता है। इस कीमत पर ऐसे प्लान किसी अन्य कंपनियों में नहीं देखने को मिलेगा।

MTNL का 49 रुपये का प्लान : इस प्लान की विशेषताओं की बात करें तो इसमें 180 दिन की वैधता मिलती है। 49 रुपए के प्लान में 180 दिन की वैलिडिटी इस प्लान की खासियत है। इसके अलावा आपको लोकल कॉल करने के लिए 60 मिनट और एसटीडी कॉलिंग के लिए मुफ्त 20 मिनट्स दिए जाएंगे।

हालांकि मुफ्त में दिए गए कॉलिंग लिमिट्स समाप्त हो जाने के बाद आपको निम्न चार्जेस का भुगतान करना होगा। यह भी बेहद सस्ता है। लोकल कॉलिंग के लिए ½ पैसे प्रति सेकेंड और एसटीडी के लिए 1 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से लगेंगे।

वहीं, लोकल एसएमएस के लिए 0.50 पैसे और एसटीडी के लिए 1.50 रूपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा यदि आप इंटरनेशन मैसेज करते हैं तो 5 रूपये प्रति मेसेज देना होगा। बतादें कि किसी भी अन्य टेलीकॉम कंपनी में इस कीमत पर ये सुविधा नहीं मिलती। ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए है, जो अपने पास काम के सिलसिले से कई फोन रखते हैं। उन्हें सिम एक्टिव रखने के लिए बार- बार रिचार्ज नहीं करना होगा।