अब AI की मदद से होगा रेल यात्रा! Train Driver को नींद आई तो खुद ही लग जाएगा इमरजेंसी ब्रेक!

Indian Railways AI Device :  देश में यात्रा के लिए रेलवे को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं रेलवे यात्रियों के लिए हर दिन कुछ नया करने की दिशा में कम कर रहा है। इसी कड़ी में नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) के आधार पर डिवाइस तैयार कर रहा है। यह डिवाइस सुरक्षा की दृष्टिकोण से काफी अच्छा है दरअसल किसी ट्रेन को लोको पायलट चलता है। ऐसे में ट्रेन के ड्राइवर यानी लोगों पायलट को कभी नींद आ जाएगी तो इस स्थिति में अपने आप इमरजेंसी ब्रेक लग जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एआई बेस्ड डिवाइस ड्राइवर के नींद और सस्ती का पता तुरंत लगाकर इमरजेंसी के लिए चौकन्ना करने का काम करती है इसके अलावा यदि कोई ड्राइवर अनियंत्रित हो जाता है तो इस स्थिति में ए केस डिवाइस से ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाया जा सकेगा। इस डिवाइस को पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (आरडीएएस) नाम दिया है। यह डिवाइस कुछ ही हफ्तों में तैयार हो जाएगी। इस डिवाइस को अभी विकसित किया जा रहा है और यह ठीक से काम कर रहा है या नहीं, इसका पता ट्रायल पर आने पर चलेगा।

इसका प्रयोग सबसे पहले कहां किया जाएगा

जब यह सिस्टम तैयार हो जाएगा तो रेलवे इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले 20 मालगाड़ी के इंजन और यात्री ट्रेन के इंजन में लगाएगा। रेलवे ने अपने जोन्स से इस डिवाइस के इंस्टालेशन के बाद फीडबैक देने को कहा है ताकि इसमें सुधार किया जा सके।

तेज़ गाड़ियों में अग्रिम चेतावनी प्रणाली

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सभी फास्ट ट्रेनें पहले से ही अलर्ट सिस्टम से लैस हैं। हर हाई-स्पीड ट्रेन में ड्राइवर के पैरों के नीचे एक लीवर (पैडल) लगा होता है, जिसे हर मिनट पर मारना होता है। अगर ड्राइवर ऐसा नहीं करता है तो इमरजेंसी ब्रेक अपने आप लग जाएगा।