Saturday, July 27, 2024
Technology

अब देश में सीधे सेटेलाइट से मिलेगा इंटरनेट- 5G से भी होगा फास्ट, जानें – इसके फायदे…

4G, 5G नहीं बल्की मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ सेटेलाइट के जरिए देश के हर एक कोने में इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी कर रही है। अंबानी की कंपनी Jio Reliance अब सीधे सेटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट सुविधा देने की योजना बना रहा है।

खबरों के अनुसार, बहुत जल्द जिओ को सेटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशन सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिल सकती है। बहुत जल्द रिलायंस जिओ को भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) से लैंडिंग राइट्स और मार्केट एक्सेस की मंजूरी मिल सकती है।

जल्द मिल सकती है मंजूरी

खबरों के अनुसार जिओ ने IN-SPACe को अपनी सारी जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं। IN-SPACe से मंजूरी प्राप्त करना काफी मुश्किल होता है। इसमें एक ही नहीं बल्कि कई मंत्रालयों से मंजरी की जरूरत होती है। भारत में किसी भी तरह की ग्लोबल सैटेलाइट बैंडविथ के कम्युनिकेशंस सेट-अप के लिए IN-SPACe की मंजूरी अनिवार्य है। यदि जिओ को इन स्पेस की मंजूरी मिल जाती है तो जल्द वे अपनी सैटलाइट कम्युनिकेशन सर्विस स्टार्ट कर देंगे।

भारत में बढ़ रहा सैटलाइट कम्युनिकेशन का बाजार

भारत में सैटलाइट कम्युनिकेशन का बाजार लगातार उभरता जा रहा है। IN-SPACe का अनुमान है कि भारत की स्पेस इकॉनमी 2033 तक 44 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। वहीं, वैश्विक हिस्सेदारी वर्तमान 2% से बढ़कर 8% तक हो सकती है। यूटेल्सैट वनवेब, एलन मस्क की स्टारलिंक, अमेजन और टाटा जैसी कंपनियां पहले ही इस क्षेत्र में एंट्री कर चुकी है। उभरते मार्केट को देखते हुए अब रिलायंस जिओ भी इन कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी में है।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।