5G Service : 5G यूजर्स को लगा बड़ा झटका- अब महंगी होगी सर्विस, जानें- कितना पड़ेगा जेब पर असर

https://zeenews.india.com/hindi/photos/5g-users-should-be-careful-can-this-service-be-expensive/1936186

5G Service: देश में लंबे समय से 5G सर्विस को लेकर चर्चा चल रही थी. लेकिन अब 5G सर्विस शुरू हुए काफी समय हो चुका है. टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतर इंटरनेट सर्विस देने के लिए अलग-अलग जगह पर नेटवर्क को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही हैं. लेकिन मुश्किल अब आ खड़ी हुई है कि, टेलिकॉम कंपनियों के रेवेन्यू में कोई बढ़ोतरी नहीं देखने को मिल रही है.

क्योंकि एक तरफ देश में 5G सर्विस को बढ़ावा देने का काम चल रहा है तो दूसरी ओर कंपनियां घाटे में जा रही हैं. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि, क्या कंपनियों को मजबूरन 5G सर्विस को महंगा करना पड़ेगा?

दरअसल, आज के समय में देश के 80% लोग स्मार्टफोन उसे करते हैं और उन्हें इंटरनेट की जरूरत होती है ऐसे में टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को 5G सर्विस की मदद से बेहतर इंटरनेट देने का काम तेजी से कर रहे हैं. लेकिन उनमे से 80% दूरसंचार नेटवर्क बैंडविडथ का उपयोग कर रही इकाइयां राजस्व को भुगतान नहीं कर पा रही हैं.

कंपनिया ग्राहकों पर नहीं डाल सकती बोझ

वहीं इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (COAI) के महानिदेशक एसपी कोचर की ओर से बताया गया की दोसंरचर कंपनियां उपभोक्ताओं पर बोझ नहीं बन सकती हैं. लेकिन किसी को तो नेटवर्क में किया जा रहे निवेश की लागत को झेलना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 5G के विस्तार का सोच कंपनियों के लिए एक बड़ा पहला है और ऐसे में दो संचार को तेजी से बढ़ावा दिया जा सकेगा. लेकिन किसी तरह का इजाफा न होने की वजह से कंपनियों को घटा लग रहा है.

कामंपियो पर बढ़ रहा बोझ

उन्होंने आगे कहा कि, कंपनियां लोगों को इस सुविधा का लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन जब कंपनियां निवेश करती है मार्केट में तो उन्हें उसके बदले में रिटर्न की भी उम्मीद होती है. जिस तरह कंपनियां 4G नेटवर्क का विस्तार कर ग्राहकों को जोड़कर ग्राहकों से अच्छा रिटर्न कमा रही हैं. इस तरह 5G सर्विस शुरू करने के बाद 5G नेटवर्क से भी कंपनियां ग्राहक को से कमाई करने की उम्मीद लग रही है.