Netflix Letter To 300 Million Subscriber

Netflix Letter To 300 Million Subscriber: Netflix ने यूज़र्स को भरोसा दिलाया – सब कुछ स्टेबल रहेगा

Netflix Letter To 300 Million Subscriber : दिग्गज स्ट्रीमिंग मनोरंजन कंपनी नेटफ्लिक्स ने दुनिया भर के अपने 30 करोड़ यानि 300 मिलियन सब्सक्राइबर्स को देर रात एक विशेष ईमेल भेजा है. कंपनी ने ईमेल भेजकर अपने सब्सक्राइबर्स को आश्वस्त किया है कि स्ट्रीम में कुछ भी बदलने नहीं जा रहा है. दरअसल वार्नर ब्रदर्स, HBO Max और HBO के 82.7 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण के बाद उठ रहे सवालो का जवाब दिया है. यह विलय अबतक का सबसे बड़ा मनोरंजन विलय माना जा रहा है.

क्या हुई थी घोषणा (Netflix )

नेटफ्लिक्स ने सोमवार को जिस विलय की घोषणा की उससे मनोरंजन जगत में हलचल मच गई थी. इस मेगा डील के बाद वार्नर ब्रदर्स की प्रतिष्ठित फ्रैंचाइजी- Harry potter, friends, the big bang theory, game of thrones, DC Universe अब तकनीकी रुप से नेटफ्लिक्स के नियंत्रण में आ जाएगी. इन्हे नेटफ्लिक्स की खुद की ब्लॉकबस्टर हिट्स stranger things, bridgerton, Wednesday squid game के साथ एक ही छत के नीचे माना जा रहा है.

ग्राहकों के लिए क्या था मैसेज : अपने ग्राहकों को भेजे गए इमेल में नेटफ्लिक्स ने बेहद साफ और सधे शब्दों में बताया कि दोनों प्लेटफॉर्म यानि Netflix और HBO Max अभी पूरी तरह अलग रहेंगे. किसी भी कंटेट का ट्रांसफर तुरंत नहीं होगा. सदस्यता योजना में कोई बदलाव नहीं है.

नियामक मंजूरी और शेयरधारकों के अप्रूवल में 12-18 महीने लग सकते हैं.कंपनी ने कहा है कि जब हमारे पास ऐसी कोई जानकारी होगी जिसे हम साधा करना चाहेंगे, हम आपसे सीधे संपर्क करेंगे. इस विशेष डील को लेकर अमेरिका के राजनीतिक और उद्योग जगत में चिंता बढ़ गई है.

क्या होगा असर (Netflix )

इस विशाल डील को लेकर कई इंडस्ट्री यूनिसंस जैसे SAG AFTRA, Writers guild, producers guild ने बेहद चिंता जताई है. उनका कहना है कि ये नौकरी में कटौती की वजह बन सकता है. इसके साथ ही यह रचनात्मक नियंत्रण के केंद्रीकरण के लिए भी चिंता का विषय है.

वहीं इन बातों का जवाब देते हुए नेटफ्लिक्स ने कहा है कि यह डील कस्टमर-फ्रेंडली है. इससे कंटेट क्रिएटर्स और कर्मचारियों को लाभ होगा. दोनों कंपनियां मिलकर और मजबूत होंगी तो और असवर बनेंगे. कंपनी ने साफ किया है कि अभी प्लेटफॉर्म मर्ज नहीं होंगे और लाइब्रेरी का एकीकरण सबसे जल्दी दिसंबर 2026 में देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Dileep case verdict: 8 साल की लड़ाई के बाद मलियाली अभिनेता दिलीप हुए बरी, एक्ट्रेस गैंपरेप केस में थे मुख्य आरोपी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now