लॉन्च से पहले लीक हुई Infinix Note 40 की डिटेल, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स…..

Infinix Note 40: इनफिनिक्स के स्मार्टफोन इनदिनों काफी प्रचलित हो रहें है. और हो भी क्यों न आए दिन कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स को लॉन्च करते रहती है, जिसके फीचर्स कीमत के हिसाब से एक दम बढ़िया हैं. बीते दिनों कंपनी ने नोट 30 सीरीज लॉन्च किया था, ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था.

ऐसे में अब कंपनी Infinix Note 40 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी, जिसमें Infinix Note 40, और Infinix Note 40 Pro शामिल हैं. ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहें हैं तो चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो स्टोरेज के तौर पर कंपनी इस अपकमिंग फिल्म को 8GB RAM के साथ लॉन्च कर सकती है. वहीं, फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर बेस्ड है. जबकि यह स्मार्टफोन मीडियाटेक चिपसेट से लेस है. प्रोसेसर के तौर पर यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 SoC पर काम करता है.

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, अगले हिस्से पर सेल्फी कैमरा के तौर पर सेंटर्ड पंच होल कटआउट दिया गया है. फोन में डिस्प्ले के तौर पर इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1080 x 2436 का है. वहीं, बैटरी के तौर पर 45W का वायर्ड और 5W का वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.