बेगूसराय : महिला मुखिया की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय : पुलिस लाख कोशिश कर ले लेकिन अपराध नहीं रुकेगा मानो अपराधियों ने ऐसी कसम खा रखी हो लेकिन क्या करें बेगूसराय के अवों हवा में गोलियों की आवाज समा गयी है। आज की सबसे बड़ी खबर नावकोठी प्रखंड के समसा पंचायत से आ रही है जहाँ अपराधियों ने समसा की मुखिया जो कि महिला मुखिया थी उनको गोली मार दी है

इस घटना के बारे में बताया जाता है कि समसा पंचायत की मुखिया हेमा मौर्य बूढ़ी गंडक नदी में अपने गाँव के सैकड़ों ग्रामीण लोगों के साथ सरस्वती मूर्ति विसर्जन के लिए बूढ़ी गंडक नदी के घाट पर गयी थी। इसी दौरान अपराधियों ने बूढ़ी गंडक नदी के पास इस घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि मुखिया हेमा मौर्य के शरीर में अपराधियों ने आधे दर्जन से अधिक गोली मार कर उन्हें मौत की नींद सुला दी ।इस घटना को बेखौफ अपराधियों ने सैकड़ी की संख्या में घाट पर उपस्थित महिलाएं,पुरुष एवं जवान लोगों के बीच लगभग 6:00 बजे शाम में दिया है ।

घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए ।घटना की सूचना मिलते ही आसपास गांव के इलाकों में जंगल में आग लगने की तरह इसकी खबर फैल गई। इस संबंध में जिले के एसपी अवकाश कुमार ने पूछने पर बताया कि मुखिया हेमा मौर्य सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान अपने घर से कहीं नहीं जाना चाह रही थी।लेकिन कुछ महिलाओं ने उन्हें जिद करके सरस्वती मूर्ति विसर्जन के साथ भसान का गीत गाते हुए उनहें बूढ़ी गंडक नदी घाट तक ले गयी और अपराधियों ने इस घटना को वही अंजाम दिया है। एसपी ने कहा अभी मैं घटनास्थल पर नहीं पहुंचा हूँ।

लेकिन इस घटना में संलिप्त कोई भी अपराधी होंगे वो बख्शे नहीं जाएंगे। वहीं सूचना के बाद नावकोठी समसा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुकी है । गांव में भारी तनाव का माहौल बना हुआ है । पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। समाचार प्रेषण तक मुखिया के शब को नहीं उठाया गया है। मुखिया हेमा मौर्य को दो पुत्र भी बताया जा रहा है । जो बाहर रहकर पढ़ाई करता है। ग्रामीणों का कहना है कि आपसी वर्चस्व की लड़ाई में एक के बाद एक दो पक्षों के बीच पिछले दो दशको से वर्चस्व को लेकर यह लड़ाई चल रही। मुखिया हेमा मौर्य का एक अपना छोटा देवर रंजीत महतो बेगूसराय मंडल कारा में सजायाफ्ता कैदी है।